Breaking News

नीतीश कुमार के अगुआई में बिहार चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर:- शैलेश कुमार

अरवल प्रतिनिधि : जिला जनता दल यू का कार्यकर्ता सम्मेलन नगर भवन अरवल में आयोजित की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के अगुआई में बिहार का चहुमुखी विकास हो रहा है। शुन्य से शिखर तक पार्टी को पहुँचाने में अहम योगदान कार्यकर्ताओं का होता है। 2005 से लेकर अभी तक 24 घंटे में 18 घंटे कार्य बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करते आ रहे हैं। सम्पर्क योजना के तहत 2020 तक एक भी टोला व बसावट मुख्य पथ से जुड़ने से वंचित न रह जाएंगे। कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं व बातों को मुखर होकर आम लोगो तक पहुँचाने का कार्य करें। मुख्यमंत्री के द्वारा सात निश्चय योजना चलाकर बिहार के विकाश में चार चाँद लगाने का कार्य किया जा रहा है। पहले लोग अपने बेटा व बेटियों के उच्च शिक्षा देने में असमर्थ होकर शिक्षा नहीं दे पाते थे। लेकिन वर्तमान समय में सरकार वैसे छात्र-छात्राआंे के लिए स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चार लाख रूपये उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। वहीं हर घर में नल का जल, पक्की नली गली योजना को प्राथमिकता के तौर पर लिया गया है। खुले में शौच से मुक्ति के लिए हर घर में शौचायल का निर्माण कराया जा रहा है। कौशल विकाश योजना के तहत शिक्षित युवा युवतियों को कम्प्यूटर की तकनिकी ज्ञान देकर रोजगार उन्मुखी बनाने का कार्य किया जा रहा है। सरकर की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ताओं को आहवान किया गया। प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह जिला नरसंहारों से ग्रस्त था। माँ बहने विधवा हो रही थी। लोग भय के वातावरण में जीने को मजबुर थे। लेकिन नीतीश कुमार के आने के बाद जिले क्षेत्र में शांति भाईचारा व अमन कायम किया गया। जबकि गठबंधन की नेता बिहार में बंद सिवान के अपराधी से बात करते थे। कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने कह कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकाश तेज गति से हो रहा है। इनके शासनकाल में भ्रष्टाचार, अपहरण, बैंक डकैती की घटनाओं में काफी कमी हुई है। मैं जीवन भर लालटेन लेकर घुमता रहा लेकिन मुझे नीतीश कुमार ने जो सम्मान दिया उसे मैं कभी भूल नहीं सकता हुँ। इस अवसर पर रूबल रविदास, कामख्या नारायण, अंजली सिन्हा, मंजु वर्मा, अभय पटेल, दयानंद सिंह टुटु शर्मा के अलावे सभी प्रखंड के अध्यक्ष व सक्रीय कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *