धुरी(महेश जिंदल):धूरी रोटरीक्लब ने प्रधान चरण सिंह के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेनड़ा में पौधे लगाए गए। इस मौके पर क्लब के सरपरस्त और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डा. एआर शर्मा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। क्लब के सदस्यों ने 50 के करीब पौधे लगाए।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …