![](https://swarnimtimes.inwp-content/uploads/2022/04/IMG-20220404-WA0021-1024x768.jpg)
दरभंगा, विकाश कुमार :- बिहार राज्य पथ परिवहन, एनसीसी उड़ान एवं एनसीसी बिहार एवं झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में 8 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा ट्रेफिक पार्क का उद्घाटन किया गया उद्घाटन का मुख्य अतिथि प्रो दिलीप कुमार चौधरी (प्राचार्य सीएम साइंस कॉलेज ) उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का जो सांकेतिक अर्थात सिंबल जो सड़क किनारे लगे होती हैं। इसकी जानकारी हर व्यक्ति को रहना चाहिए जिससे कि वह अपने लेन से दूसरे लेन में जाने के लिए एवं सही जगह पर पार्किंग करना, जेबरा क्रॉसिंग से दूसरे साइड जाना, स्कूल के जगह वाहन धीरे से चलाना, हरी बत्ती का इंतजार करना इत्यादि सारी यातायात संकेतों के द्वारा बताएं।
विशिष्ट अतिथि यातायात विभाग के एस एच ओ नीलमणि ने बताया कि यह ट्रैफिक संकेत हर जगह लगा हुआ होता है साथ ही उन्होंने बताया कि पहले सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं से लोग बहुत दूर भागते थे की हमसे पुलिस और कोर्ट का दौरा लगाना पड़ेगा जबकि अभी बिहार सरकार के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने एवं उसके देखरेख करने वाले को इनामी रकम भी दिया जाता है बिना किसी परेशानी के।
एनसीसी उड़ान पदाधिकारी कैप्टन अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि हम सबको सड़क की शिक्षा लेनी अनिवार्य है। हम अपने शहर में और दूसरे शहर में भी इसका पूर्ण लाभ उठा सकते हैं। चाहे वह सड़क संकेत हो, जेबरा क्रॉसिंग हो या ट्रैफिक लाइट हो, हम सबको इसकी जानकारी रहेगा। तब हम हर जगह आसानी से वाहन चला सकते हैं बिना किसी चालान के।
एनसीसी उड़ान के जिला संयोजक सुशील कुमार यादव ने सभी सड़क संकेतों के बारे में बारी बारी से बताया साथ ही सभी एनसीसी कैडेटों एवं एनसीसी उड़ान के स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि हम सभी लोगों को यातायात संकेत का पालन करना चाहिए और किसी वाहन का ओवरटेक ना करें जिससे कि हमारे जीवन को क्षति पहुंचे।
मौके पर मौजूद सीएम साइंस कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट अभय सिंह, 8 बिहार बटालियन एनसीसी के सूबेदार रूप बहादुर घिंसिंग, सुबेदार धर्मेंद्र सिंह, बीएचएम लोकेश गुर्जर , हवलदार विप्लव राय, हवलदार गुरतेज, कैडेट विकास कुमार, कैडेट्स जिवेन्द्र कुमार, कैडेट गुरमीत कुमारका अहम भूमिका रहा।