Breaking News

बिहार :: गरीब मजदुर छात्र नौजवानों एवं किसानों की स्थिति दयनिय :- माले

अरवल :- भाकपा माले जिला कमिटि के द्वारा कलेर प्रखंड के निरंजनपुर में रामकुमार पासवान के अध्यक्षता में गरीबों को रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर महती सभा का आयोजन किया गया। सभा के माध्यम से जिला सचिव काॅ0 महानंद, राज्य कमिटि सदस्य जितेन्द्र यादव एवं खेमस सचिव उपेन्द्र पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में गरीब मजदुर छात्र नौजवानों एवं किसानों की स्थिति दयनिय है। सरकार जनता के मुद्दो के प्रति संवेदनशील नहीं है। सरकार के पास गरीबों की समस्याओं का निदान नहीं मिल पा रहा है। सरकार झोलाछाप डाॅक्टर की तरह इलाज करने में लगी हुई है और समस्या जस की तस बनी हुई है। नेताओं ने कहा कि आज जनता की मुद्दों पर अमल न करके जाति एवं धर्म के नाम पर सरकार विवाद पैदा करने में लगी हुई है। आज देश में बेरोजगारों कों रोजगार नहीं मिल पा रहा है। साथ हीं शिक्षा में भी बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। अस्पतालों में स्वास्थ्य की व्यवस्था अच्छी नहीं है। यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि आम जनता अपनी मुद्दो पर संघर्ष करना बंद कर दे। उन्होेंने कहा कि भाजपा जदयू गठबंधन की सरकार बिहार में विकास के नाम लोेगो को बहला रही है। सरकार के यहाँ से धान की समर्थन मूल्य लागत के अनुसार नहीं दी जाएगी। जिससे किसानों को ऋण से दबे रहना पड़ रहा है और किसान आत्महत्या करने पर विवश है। कभी आधार कार्ड के नाम पर बेरोजगार एवं वृद्ध लोगो को वृद्धापेंशन के नाम पर पेंशन नहीं दी जा रही है। नेताओं ने कहा कि आज हम सभी को एक साथ एक मंच पर आकर संघर्ष करने की जरूरत है। ताकि भ्रष्ट सरकार के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जा सके। इस अवसर पर उमेश पासवान, त्यागी जी, सूर्यनाथ सिंह के अलावे अन्य लोगो ने भी सभा को संबोधित किया।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *