Breaking News

बिहार :: झंझारपुर में नाबालिग छात्रा के अपहरण का प्रयास, तीन गिरफ्तार बाकी फरार

picsart_10-13-11-07-51-320x314मधुबनी : झंझारपुर के भैरवस्थान थाने के एक गांव में घर से नाबालिग छात्रा का अपहरण करने पहुंचे दो दर्जन बदमाशों में से तीन को ग्रामीणों ने दबोच लिया। तीनों की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। बाकी बदमाश फरार हो गए।

मामले में छात्रा की मां के बयान पर 12 नामजद समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। नामजदों में एक बैंककर्मी भी शामिल है। हालांकि, घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है। एएसपी निधी रानी ने गुरुवार को बताया कि बाकी बदमाशों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जाएगी।

बुधवार रात करीब 8 बजे एक ग्रामीण के घर दो दर्जन बदमाश बाइक से आ धमके। उनमें से कुछ जबरन आंगन में घुस गए। उनकी नाबालिग बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए खींचने लगे। बच्ची बदमाशों का विरोध करते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण घर की ओर दौड़े। ग्रामीणों को आते देख छात्रा को छोड़ बदमाश भागने लगे। ग्रामीणों ने तीन बदमाशों को दबोच लिया।

प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने बताया कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रुद्रपुर थाने के महरैल के अमित कुमार मिश्र, केशव ठाकुर व राजकुमार मंडल के रूप में हुई है।

पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। स्टेट बैंक की लौकहा शाखा में कार्यरत एक कर्मी भी नामजद है। नामजदों में मुख्य आरोपित विवेक कुमार ठाकुर, अजय कुमार झा, राहुल कुमार झा, नरेश झा, गगन ठाकुर, मुकुन्द कुमार मिश्र, सिद्घार्थ कुमार झा, मंगल झा, सोनू ठाकुर हैं। इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध हैं।

Check Also

बिहार पुलिस को सीएम नीतीश का आवश्यक दिशा निर्देश

    डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में …

मुहर्रम दसवीं पर श्री श्री 108 राम लक्ष्मण व्यायामशाला गायत्री मन्दिर बाकरगंज द्वारा अखाड़ियों को पिलाया गया शर्बत

    डेस्क। दसवीं मुहर्रम पर्व पर श्री श्री 108 राम लक्ष्मण व्यायामशाला गायत्री मन्दिर …

पर्दाफाश :: काजीम अंसारी ने की मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या, सफल उद्भेदन का दरभंगा पुलिस ने किया दावा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि …