Breaking News

बिहार :: देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर प्रतियोगिता

अरवल प्रतिनिधि : नेहरू युवा केन्द्र अरवल के तत्वाधान में देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके तहत प्रखंड व जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए 01 नवंबर 2017 को 18 से 29 वर्ष के बीच निर्धारित किया गया है। प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंडों में 30 नवंबर को राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक के द्वारा आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर 09 दिसम्बर को मुख्यालय शहर के सांस्कृतिक भवन अरवल में किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर चयनित युवा हीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगियों के लिए जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के रूप में 2 हजार व तृतीय पुरस्कार के रूप में 1 हजार निश्चित है। वहीं राज्य स्तर के लिए प्रथम पुरस्कार की राशि 25 हजार, द्वितीय 10 हजार व तृतीय 5 हजार की राशि निर्धारित की गई है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार की राशि दो लाख, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख व तृतीय पुरस्कार 50 हजार रू निर्धारित की गई है। इस प्रतियोगिता में इच्छुक प्रतिभागी को प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक से आवेदन का प्रारूप प्राप्त करेंगे। भाषण प्रतियोगिता के लिए प्रति प्रतिभागी अधिकतम दस मिनट का समय निर्धारित किया गया। प्रतिभागी युवा मंडल, महिला मंडल का सदस्य होंगे। अगर सदस्य नहीं है तो संबंधित प्रखंडों में पाँच वर्ष से निवास करते आ रहे होंगे। उनकों शामिल किया जाएगा।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *