Breaking News

बिहार :: बरौनी डेयरी में नवनिर्मित ईटीपी के परिचालन का शुभारंभ

बरौनी (ग्रामीण) मो. एजाज अहमद : देशरत्न डा. राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. बरौनी डेयरी में अत्याधुनिक तकनीकी आधारित नवनिर्मित वहिःश्राव उपचार संयंत्र ईटीपी के परिचालन का शुभारंभ दिनेश कुमार सिंह क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण पर्षद एवं डेयरी के प्रबंध निदेशक एसआर मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विदित हो कि संघ का ईटीपी पुरानी तकनीकी आधारित कम क्षमता का प्लांट था जिसमें वहिःश्राव के उपचार में परेशानी हो रही थी। पुराने संयंत्र का तकनीकी उन्नयन एवं मॉडिफिकेशन के द्वारा इसकी क्षमत दस लाख लीटर प्रति दिन हो गयी है जिसमें अत्याधुनिक उपकरणों यथा डैफ, डिकेंटर, यूएनएसबी रियेक्टर, एसीएफ, पीसीएफ आदि के उपयोग से ट्रीटेड वाटर की गुणवत्ता काफी अच्छी हो जायेगी। प्रबंध निदेशक श्री मिश्रा ने बताया कि संघ पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति द्वढ़ संकल्पित है। डेयरी के लिए राईस हस्क ब्वॉयलर की चिमनी से उड़ने वाली राख एवं ईटीपी से निकलने वाला वहिःश्राव का समुचित ट्रीटमेंट एक बड़ी चुनौती थी जिसे विगत तीन वर्षों के अंदर क्रमवार दूर करने में सफलता प्राप्त हुई है। प्रथम चरण में राईस हस्क ब्यॉयलर का तकनीकी उन्नयन कार्य संपादित कराया गया जिससे विगत डेढ़ वर्षों से वातावरण में राख उड़ने की समस्या से निजात मिल गयी एवं भूसी के खर्च में कमी लाने में भी सफलता मिली। द्विय चरण में ईटीपी का कार्य संपादित कराया गया जोकि पर्यावरण एवं जल संरक्षण में डेयरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अब अधिकतम ट्रीटेड वाटर को बागवानी एवं ब्यॉयलर कार्य में इस्तेमाल में लाया जायेगा। शेष ट्रीटेड वाटर ही पिपरा देवस स्थित डेयरी के तालाब में भेजा जायेगा। आने वाले समय में ट्रीटेड वाटर को किसानों को सिंचाई हेतु सुलभ कराने की व्यवस्था कराने पर विचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इससे निकलने वाली बायोगेस को कैंटीन, ब्यॉयलर में इस्तेमाल करने एवं स्लज से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कराने की योजना पर हम कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण परिषद के द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु डेयरी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी। इस अवसर पर प्रबंधक डेयरी मो. हमीद उद्दीन, बीके दूवे प्रभारी अभियंत्रण, हरिशंकर त्रिपाठी, बीपी पांडेय, अरविंद कुमार, यूके वर्मा, रूपेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, हेम कुमार, राजीव कुमार गुप्ता, देवारति दास, विभा रानी प्रसाद, वैभव विशाल, सुनील कुमार, सरफराज अहमद, डीएन मंडल, विरेन्द्र कुमार महतो, गुलाम असरफ, दिनेश सिंह, फुलेना सिंह, रविकांत दास, मधुसूदन, जियाउर रहमान, संजय चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *