Breaking News

बिहार :: विकास कार्यों पर राजनीति कर लोगों को गुमराह कर रहे पूर्व विधायक – भावना

बेनीपट्टी/कन्हैया मिश्रा : बेनीपट्टी में दूसरे के कार्यां का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। पूर्व विधायक अपने पांच वर्षों के कार्यकाल का जनता के समक्ष ब्यौरा दें,ताकि जनता उनके कार्यों का आकलन कर सके। बेनीपट्टी में स्टेडियम, सौ बेड का अस्पताल, कलुआही में चालीस बेड का अस्पताल, स्कूल की चहारदिवारी मेरे कार्यकाल में हुआ है। इसका श्रेय पूर्व विधायक के द्वारा लिया जा रहा है,जो पूर्णरुप से गलत है। बेनीपट्टी के विधायक भावना झा ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा। श्रीमती झा ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र की मोदी सरकार कांग्रेस के योजनाओं का नाम बदल कर अपने नाम से योजना का श्रेय ले रही है,उसी प्रकार पूर्व विधायक मेरे कार्यकाल के योजनाओं का श्रेय ले रहे है। जो बेनीपट्टी की धरती पर सहन नहीं की जायेगी। वहीं श्रीमती झा ने मांग की अगर उनके प्रयास से बेनीपट्टी के स्कूल की चहारदिवारी एवं अन्य विकास कार्य हुए हो तो उन्हें सबूत सार्वजनिक करना चाहिए। विधायक ने पटना उच्च न्यायालय के समान काम के बदले समान वेतन देने के फैसले को सराहना करते हुए सरकार से अविलंब फैसले का अनुपालन करने की मांग की। विधायक ने इस फैसले के खिलाफ सरकार के सुप्रीम कोर्ट में जाने के फैसले की निंदा की। इससे पूर्व विधायक ने राजद नेता राजेष यादव के प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि राजेष यादव जुझारु नेता है।वहीं विधायक ने कलुआही के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव एवं राजद के जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव को भी बधाई दी है। मौके पर राजद के राजेष यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अवधेष सिंह, मिहीर झा, सुनील यादव, सुधीर सहनी, विधायक प्रतिनिधि सुभाष झा नन्कू, कृष्णकांत झा मालिक,बैधनाथ झा सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *