Breaking News

महाबोधि मंदिर विश्व पटल पर मुख्य आकर्षण का केंद्र बन सके-राज्यपाल

(अजय कुमार)गया:

मैं महाबोधि मंदिर राज्यपाल के रूप में पहली बार आया हूँ।महाबोधि मंदिर विश्व पटल पर मुख्य आकर्षण का केंद्र बन सके ,इसलिए मेरा यहाँ आना जरुरी था।उक्त बातें सूबे के राज्यपाल ने सतपाल मलिक महाबोधि मंदिर में प्रेस को बताया।इससे पहले राज्यपाल ने अपने परिजनों के साथ महाबोधि मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की । महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भंते चालींदा एवं अन्य पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करवाई। महाबोधि मंदिर अवस्थित शिवलिंग पर उन्होंने पूजा अर्चना की ।इसके उपरांत थाई मिनिस्ट्री का भ्रमण किया तथा महात्मा बुद्ध की 80 फीट की प्रतिमा जो जापान के दैजोक्यो बुद्धिस्ट संघ द्वारा बनवाया गया है,का दर्शन किया।उनके पहुंचने पर निरीक्षण भवन में सर्वप्रथम आयुक्त मगध प्रमंडल श्री जितेंद्र श्रीवास्तव एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया, तथा निरीक्षण भवन में पहुंचने पर सार्जेंट मेजर मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सौरभ थापा के नेतृत्व में बैगपाइपर बैंड द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर मगध क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विनय कुमार , वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती गरिमा मल्लिक , उप विकास आयुक्त श्री राघवेंद्र सिंह ,उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ,बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे , जी बीटीएमसी के सदस्य एवं बोधगया के महंत श्री रमेश गिरी, सदस्य डॉ0 अरविंद कुमार सिंह उपस्थित थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *