Breaking News

रांची : राष्ट्रीय युवा शक्ति के दो दिवसीय उपवास का समापन।

img-20161001-wa0000रांची (रांची ब्यूरो) : राष्ट्रीय युवा शक्ति के दो दिवसीय उपवास का समापन शहीद स्वर्गीय नागेश्वर महतो के परिजनों के द्वारा हुआ। राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम  दुसरे दिन भी पुरी निष्ठा के साथ  जारी रहा। दो दिवसीय उपवास का समर्थन  विभिन्न संगठनों के द्वारा प्राप्त हुआ ।

इसमें बहुत सारे लोगों का समर्थन मिला और साथ में लोगों ने प्रशंसा भी की।

उपवास का समापन कारगिल युद्ध में शहीद हुए नागेश्वर महतो के परिजनों में  उनके पुत्र  के द्वारा  डाभ  (नारीयल जल ) पीला कर उपवास का समापन  किया गया। मौके पर मौजूद शहीद नागेश्वर महतो के भाई ने राष्ट्रीय युवा शक्ति के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी, और आभार प्रकट किया। और उन्होंने दस सुत्री मांग को पुर्ण रूप से समर्थन किया। और कहा कि राष्ट्रीय युवा शक्ति राष्ट्र के प्रति सेवाओं में योगदान कर रहा है और आगे भी राष्ट्र के प्रति सेवाओं में योगदान करता रहेगा । और उन्होंने बताया की ऐसा कार्यक्रम करने से लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत होगी ।

साथ ही साथ महामहीम राज्यपाल महोदया से दस सुत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौपने के लिए अनुमति का आवेदन कर दिया गया है।

उपवास समापन समारोह में मुख्य रूप से- उत्तम यादव, दिलीप गुप्ता, विरेन्द्र गोप,राजेश कर्ण, जे पी यादव, विसु विशाल, नीतिन घोष,राकेश कर्ण,  रवि प्रजापती, मिनी सिंह, मनीष सिंह, सावन उरांव,अजय कंडुलना,महुल प्रसाद, सुमित सिंह, विक्की लिण्डा, रंजीत सिंह, रवि कच्छप, मोनु विश्कर्मा, रंजीत गोप, बजरंग गुप्ता,  गोविन्दा पासवान, राजेश उरांव इत्यादि सदस्यगण उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

Check Also

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को दिया बड़ा चैलेंज

भोजपुर। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एकदिवसीय दौरे पर भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा …

दरिंदगी :: झंझारपुर के मधेपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, एक गिरफ्तार 4 फरार

मधुबनी जिला के झंझारपुर के मधेपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ 5 …

नामांकन प्रारंभ :: संस्कृत से करें सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स, LNMU PG Sanskrit विभाग में संस्कृत अध्ययन केंद्र का संचालन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत …