Breaking News

राजस्व कर्मचारी पर लगाया मनमानी का आरोप।

बोधगया।गया।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जिले के दौरा के बाद कहा कि अंचल के किसानों की बहुत सी समस्या है जिसमें राजस्व से जुड़ी कार्य में रिश्वतखोरी प्रमुख है। उन्होंने कहा बोधगया नगर पंचायत के कर्मचारी ओम प्रकाश भारती की काफी शिकायते आयी है, जिसमें जमीन दाखिल खारिज में प्रति केवाला शहरी पांच हजार रूपये, ग्रामीण केवाला तीन हजार रूपये प्रति रसीद रिश्वत ली जाती है। जो किसान नाजायज राशि देने में आनाकानी करते हैं, उन्हें इतना परेशान किया जाता है कि मजबूर होकर रिश्वत देने में ही भलाई समझते हैं। उन्होंने कहा कि जायजा लेने पर पता चला कि कर्मचारियों की कमी के कारण एक कर्मचारी के जिम्मे दो या तीन हल्का का काम सौपा गया है जिसके कारण राजस्वकर्मी प्राईवेट आदमी रखकर काम करवाते है, उनलोगों को कार्य के बदले वेतन व मजदूरी देनी पड़ती है। यह कार्य नाजायज वसुली से किया जाता है। लेकिन आपत्तिजनक बात यह है कि उन प्राइवेट कर्मी के हवाले सरकारी दस्तावेज होने के कारण इसमें काफी गड़बड़ी हो रही है। गौरतलब हो कि नगर पंचायत के रेकड नम्बर सात का मूल वोल्यूम गायब है। इसका कारण भी प्राइवेटकर्मी ही बताये जा रहें है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में ओम प्रकाश भारती के रहते उचित काम होना संभव नहीं है। नप राजस्व कर्मी भारती स्वयं को दलित परिवार से होने का हवाला देकर कहते हैं कि मेरा कुछ बिगड़नेवाला नहीं है। यदि आप परेशान करेंगे तो आप पर सरकारी काम में बाधा तथा दलित उत्पीड़न का मुकदमा कर फंसा सकता हूं। अनिल सिंह प्रमंडलीय आयुक्त से मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी के सम्पत्ति की आर्थिक अपराध इकाई से जांच की जाय।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *