Breaking News

समाजिक संगठन के कार्यकर्म में जमकर हुआ राजीनीतिक प्रचार , एक दूसरे को कोसते नजर आये नेतागण।

गया।गया शहर के गया कॉलेज के एकता भवन में आयोजित समाजिक संगठन के कार्यकर्म में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, संसद सह जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव और शहर के कई लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रजवलित कर किया।वही मुख्य अतिथि राजेश रंजन ने कहा समाजिक संगठन मेरा देश मेरी जिम्मेदारी जो संगठन का नाम है अगर हर इंसान सिर्फ अपनी जिम्मेदारी उठा ले तो समाज खुद ही बदल जाएग।उन्होने कहा कि  बिहार में विकास की बात नही होगी ।अब यह हो रहा है कि कौन कितनी औरत से फँसा है किस लड़की से फँसा है,घर मे घुस कर मारेंगे कभी गाली ये सब का युग आ गया है।ये सब का राजनीति में जगह नही है। पक्ष और विपक्ष दोनो का बिहार से मुक्ति का वक्त आ गया है। सब नेता लोग बोलता है कि हम न्याय के लिए जान देंगे लेकिन आजतक 70 साल में कौन नेता जान दिया है। पुर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को आज छात्रों एवं युवाओ की जरूरत है। अगर आपका सोच साकारत्मक  होगा तो देश मे बदलाव आना निश्चित है । जीतन राम मांझी ने कहा कि जो तेज प्रताप,तेजश्वी और जो भी आज जिस प्रकार की बात राजनीति में चल रही है कि परस्पर एक दूसरे पर जो कीचड़ उछाल रहे है यह मेरे समझ ने उचित नही है।केंद्र से लड़कर कुछ विशेष संसाधन की बात होती,विकास की होती और इसपर सुझाव आलोचना होती तो भले ही।वही उन्होने इसरो मे पप्पू यादव पर कहा कि अच्छा बोले है लेकिन सभी नेता राजनीति में गन्दे नही है।वही संस्था के सचिव वसीम नैयर ने बताया कि यह छात्रो एवं युवाओ का संगठन है जो समाज के प्रति समर्पित है। और समाज मे साकारात्म बदलाव लाना चाहता है। वही इस मौके पर 26/11 मे शहीद हुए जवानो के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। छात्रो ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तृत।

Check Also

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *