Breaking News

अखिलेश चंबल की धमकी न दें, अपराधी अब बचेगा नहीं: बीजेपी

दरअसल, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर फिर निशाना साधते हुए बीजेपी की सरकार में कुछ खास जाति के लोगों को टारगेट करने का आरोप लगाया था।

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।शुक्ला ने कहा कि कि जब सपा की सरकार थी तो लोग अपराधियों से डरते थे और जब जनता ने उन्हें हटा दिया तो भी वे चम्बल का खौफ दिखा रहे हैं।सपा-बसपा-कांग्रेस ये सब साफ तौर पर कान खोलकर सुन लें ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।यहां अपराधी की जाति नहीं देखी जाती यहां अपराधी पर कार्यवाई की जाती है।

शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रतापगढ़ के गांव में रात्रि विश्राम कर चैपाल लगाएंगे।साथ ही सरकार के मंत्री विधायक सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी भी अलग-अलग गांवों में रात्रि विश्राम कर रहे हैं।ये वो गांव हैं जो आजादी के 70 सालों बाद भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्षरत हैं।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पिछड़ों और दलितों के मसीहा बनने का दावा करने वाले अखिलेश यादव और मायावती ने अपने शासनकाल में केवल जिला मुख्यालय के एयरकंडिशन कमरों में बैठ कर प्रेस कांफ्रेंस करते रहे हैं।आज जब सरकार इन वंचितों के लिए काम कर रही है तब भी ये केवल अपराधियों को बचाने के लिए लामबंद हो रहे हैं।कांग्रेस के समर्थन से वोट बैंक की राजनीति कर रहे अखिलेश और मायावती आज भी अपने शासनकाल का हिसाब देने में कतरा रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की जनता को चंबल की धमकी दे रहे हैं।अपने शासन में लगातार अपराधियों को संरक्षित किया।आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया भी की थी।जिस पर इन्हें कोर्ट द्वारा फटकारा भी गया था।जनता ने सत्ता में रहते हुए इनकी तुष्टिकरण की नीति को देखा है आज जब ये विपक्ष में हैं तब भी उसी नीति पर चल रहे हैं।आज अखिलेश यादव अपराधियों को भी जातियों में बांट रहें हैं।

दरअसल, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर फिर निशाना साधते हुए बीजेपी की सरकार में कुछ खास जाति के लोगों को टारगेट करने का आरोप लगाया था।उन्होंने कहा था कि कानून-व्यवस्था सुधारने के  नाम पर कुछ जाति विशेष के लोगों का एनकाउंटर किया जा रहा है।अखिलेश ने कहा कि उन्नाव रेप केस के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का बचाने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा था क्योंकि वह राजपूत जाति के हैं।रिकार्ड्स देखें तो सिर्फ कुछ जाति के लोग ही एनकाउंटर के लिए टारगेट किए जा रहे हैं।अखिलेश ने कहा कि लोग उनसे कह रहे हैं वह खुद टारगेट में हैं।लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।बीजेपी चाहे कितना अत्याचार कर ले, हम चंबल के रहने वाले हैं, डरने वाले नहीं हैं।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *