Breaking News

अचानक समितियों के चुनाव से होने से जनता भौचक्की,जनता हुए चुनाव से असंतुस्ट

चकरनगर(इटावा)रिपोर्टर:डॉ0 एस0बी0एस0 चौहान।

उत्तर प्रदेश द्वारा प्रारंभिक सहकारी समितियों के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया जिसमें यह भी आदेशित किया गया कि चुनाव संबंधित सारा कार्य समिति के कार्यालय पर ही संपादित होना चाहिए। चुनाव की अंतिम तारीख 29 जनवरी है। विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत 10 साधन सहकारी समितियां पूर्व से निर्धारित हैं। जिसमें 4 मृत अवस्था में और 6 पर चुनाव संचालन कराया जा रहा है। दिलचस्प बात तो यह है कि समितियों के चुनाव का अचानक कार्यक्रम जनता के सामने आ जाने पर जनता भौंचक्की रह गई। समितियों पर प्रशासनिक व्यवस्था के चलते लोगों को आमंत्रित किया गया जिसमें आम जनता ने बेहद आपत्ति दी थी कि बगैर लोगों की जानकारी दिए चुनाव की प्रक्रिया का कार्यक्रम एकदम से कैसे इस बजह से सहभागिता भी लोगों की कम हो पाई वैसे प्रशासक प्रशासनिक नियम के अनुसार जो आदेश का एजेंडा है उस पर साफ लिखा हुआ है कि अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 15 जनवरी को होगा और अंतिम मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज करने का समय 17 जनवरी होगा मतदाता सूची प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 18 जनवरी होगा और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 22 जनवरी को होगा। निर्देशन प्रपत्र बापसी 23 जनवरी। चुनाव चिन्ह देने की तिथि 23 जनवरी और मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 29 जनवरी को ही होगा। इसके बाद अन्य समितियों को जाने वाली नामों का चयन 30 जनवरी को होना निर्धारित है चुनाव के दायरे में आने वाली साधन सहकारी समितियां में बरेछा चकरनगर गौहानी भरेह बंसरी और टिटावली कुल 6 साधन सहकारी समितियों पर सभापति उप सभापति के चुनाव होना सुनिश्चित है बाकी की चार समितियां कुंडली मारे बैठीं रहें। यहां पर किसी भी चुनाव की प्रक्रिया नहीं की जा रही है और वहां पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है गौहानी साधन सहकारी समिति पर जहां का सचिवालय का ताला बंद था

साधन सहकारी समिति पर ताला नहीं खुला था आए हुए निर्वाचन अधिकारी और स्टाफ सब बाहर मांगी गई कुर्सियों पर और मांगी गई चारपाई पर बैठे थे। यहां पर कोई भी पर्चा दाखिल करने के लिए व्यक्ति नहीं जा रहा था प्रशासनिक व्यवस्था के सहयोग चलते और लोगों द्वारा प्रयास करके सिर्फ आधार कार्ड मांग कर उन लोगों के फार्म को भरकर कंप्लीट किया गया जिसमें साधन सहकारी समिति भरेह में निर्वाचन अधिकारी संजीव दीक्षित ने बताया कि अभी तक हमारे यहां बारह प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए हैं और यहां पर चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण विधिवत की जा रही है। साधन सहकारी समिति गौहानी में स्थानीय लेखपाल मदन सिंह परिहार ने बताया कि हमारे यहां स्थानीय तहसीलदार निर्वाचन का निरीक्षण कर गए हैं और हमारे यहां व्यवस्था विधिवत सही तरीके से चल रही है निर्वाचन अधिकारी साधन सहकारी समिति गौहानी के रामेश्वर दयाल तिवारी ने बताया कि हमारे समिति पर निर्वाचन का काम विद संवत किया जा रहा है। अब यहां पर सबसे दिलचस्प बात यह आज 20 तारीख को प्रशासन की चलते प्रयास चहलकादमी देखी गई लोगों के अंदर यह आभास हुआ कि साधन सहकारी समिति का चुनाव कराया जा रहा है जब कि इसके पहले किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं थी जबकि यह कार्यवाही तारीख 15 जनवरी से ही कार्यालय पर चलाई जानी चाहिए थी लेकिन नहीं चलाई गई इसलिए बहुततेरे पात्र व्यक्ति चुनाव से वंचित रह गऐ।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *