Breaking News

इंडो.नेपाल बॉर्डर बना पियक्कड़ों का सेफ जोन

हरलाखी/मधुबनी/(आकिल हुसैन)संवाददाता।
राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून के सख्ती के बावजूद इंडो.नेपाल बॉर्डर इलाकों में लोग आसानी से शराब पीकर शराबबंदी कानून का मजाक उड़ाते हर दिन नजर आ जाएंगे। भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बाजारों में शाम होते ही पियक्कड़ों की महफ़िल सजने लगती है। यहां का नजारा किसी मेले से कम नहीं लगता। वहाँ शराब पीने की होड़ देखने से ऐसा प्रतीत होगा मानों सभी नेकी कमाने आए हुए हैं। यहां बड़े बड़े सफेदपोश नेताए अधिकारी व पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित कई इज्जतदार लोग यूं हीं शराब पीते नजर आ जाएंगे। जब से राज्य में शराबबंदी हुई है सीमा से सटे नेपाल के इन बाजारों में शराब का कारोबार भी खूब फलने फूलने लगा है। यहां के बाजारों में ज्यादातर भारतीय सीमावर्ती के लोग ही शराब पीने जाते हैं। हालांकि शराबबंदी के शुरुवात में उत्पाद पुलिस की सख्ती से इन बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था। उत्पाद पुलिस हर दिन ब्रेथ एनालाइजर मशीन से पियक्कड़ों की जांचकर दबोच लेते थे। पियक्कड़ों की धड़पकड़ से लोग नेपाल शराब पीने जाने के नाम से खौफ खाते थे लेकिन अब इंडो.नेपाल सीमा क्षेत्र पियक्कड़ों का सेफ जोन बन चुका है। सूत्रों की मानें तो अब बॉर्डर पर पियक्कड़ों की धड़पकड़ के लिए उत्पाद पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय बाजार में चर्चा है कि शराब माफियाओं ने सीमा पर शराब का कारोबार निरंतर चलाने के लिए संबंधित अफसरानों से सांठगांठ कर ली है। जिससे अब लोग बेखौफ होकर सीमा पर जाकर शराब पीते हैं और राज्य में शराबबंदी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। बताते चलें कि जिले के हरलाखी थाना इलाके के पिपरौन बॉर्डर के जटही बाजारए फुलहर बॉर्डर के बेला घाटए हरिने बॉर्डर के भरहरियाए धनौजी सहित विभिन्न सीमावर्ती बाजारों में सूर्य अस्त होते ही पियक्कड़ मस्त हो जाते हैं। जहां भारतीय क्षेत्र के लोग शराब पीने चले जाते हैं और फिर बेखौफ होकर अपने घर भी लौट जाते हैं। सीमा पर तैनात प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो पियक्कड़ों के धड़पकड़ के लिए उत्पाद पुलिस को सूचना देने के बाद भी वे नहीं पहुंचते हैं। जिससे सीमा पर तैनात एसएसबी को इन पियक्कड़ों पर नकेल कसने में कई तरह की कानूनी पेचीदगियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय थाना पुलिस सूचना मिलने पर कार्रवाई तो करती है लेकिन यह सिर्फ नाकाफी है। इस संबंध में उत्पाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने फोन पर बताया कि पुलिस पदाधिकारियों की संख्या कम रहने के कारण सीमा क्षेत्र में गश्ती कम हुई है। जल्द सीमा क्षेत्रों में गश्ती तेज की जायेगी।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *