Breaking News

उ०प्र० :: स्वच्छता अभियान को गंदगी ने बताया धत्ता.

चकरनगर(इटावा)रिपोर्टर- डॉ.एस.बी.एस.चौहान : गांवों में सफाईकर्मीयों के न आने से गांवों में हर तरफ गंदगी फैली रहती है जिसके कारण थोड़ी सी भी हवा चलती है तो ये गन्दगी उड़ कर गांवों में बने हुए घरों में जाती है  फिर यह बदबू भरी हवा उस वक्त पीड़ा बढ़ाती है जिस वक्त कोई व्यक्ति भोजन कर रहा हो. शिकायत के बाबजूद भी गांव में सफाई नही कराई जा रही है जबकि सरकार टेक्स पूरा ले रही है.  ग्राम पंचायत गौहानी, नौगांवा, खिरीटी, ककरैया, रनियॉ, व कुन्दौल आदि गांवों में सफाईकर्मी के नियमित न आने के कारण लोग हद तक परेशान है। गांव के लोग जहाँ पर कूड़ा करकट डालते हैं|
उस जगह को आवारा पशु बुरी तरह विखेर दिया करते हैं जिससे कि जब तेज गति से हबा चला करती है तो वह कूड़ा करकट घरों में समाहित होने लगता है| गांव की नालियों में गन्दगी भरी होने के कारण जानबर उसे सड़कों व आम रास्ते पर बिखेरते है। गौहानी निवासी संजय सिंह चौहान बताते हैं कि गांव में जो सफाई कर्मी नियुक्त था वह कभी आता ही नहीं था यदाकदा गांव के सफाई कर्मियों से ही कुछ ले देकर सफाई करवा दिया करता था अब तो वह कार्य भी ठप हो गया है बताया जाता है कि सफाई कर्मी नें अपना ट्रांसफर गौहानी से करवा कर किसी दूसरी जगह पर एडजस्ट हो गया है लोगों का कहना है कि सफाईकर्मी गांव की सफाई करने को कभी भी नहीं आता है जिसके कारण गांव के लोग स्वम ही सफाई कर लेते हैं.

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *