Breaking News

एसएसबी के द्वारा ट्रेन में सघन जाँच, मुम्बई ले जा रहा था बच्चों को, पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुक्त कराए गए पांचों बाल मजदूर चाईल्ड लाईन के सुपुर्द
गिरफ्तार पांचों आरोपी को रेलवे न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेजा गया
एसएसबी जवानों ने जनसाधारण एक्सप्रेस में छापेमारी कर मुक्त कराया था बच्चों को
काम कराने के लिए मुम्बई ले जाया जा रहा था बच्चों को

जयनगर/मधुबनी/(आकिल हुसैन)संवाददाता।
भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन के जवानों ने जयनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15547 जयनगर-लोकमान्य तिलक ट्रमिनल जनसाधारण एक्सप्रेस में छापेमारी कर अलग अलग डिब्बो से पॉच लोगों के पास से पॉच बाल मजदूर को मुक्त कराते हुए जयनगर रेलवे स्टेशन जीआरपी के सुपुर्द किया। रेल थानाध्यक्ष सतीशचन्द्र झा ने बताया कि सभी गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा अपने ही क्षेत्र के बच्चो को कार्य कराने हेतु मुम्बई ले जा रहे थें। इसी दरम्यान एसएसबी के द्वारा ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए सभी पलायन कर रहे बाल मजदूरो को मुक्त कराया। थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति खुटौना थाना क्षेत्र के राजपूर निवासी मो नसीर पे मो रसीद मंसूरी अपने ही गांव से दिल मो का 12 वर्षीय पुत्र मो अकबर को मुम्बई ले जा रहा था। वहीं पण्डौल थाना क्षेत्र के रामपट्टी समौल गांव के मो इब्राहिम पे मो बीरबल अपने गांव के मो रफिक का 14 वर्षीय पुत्र मो अब्दुल,लौकहा थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी मो मनतजीर पे मो अकबर अपने ही गांव के मो अफरोज का 14 वर्षीय पुत्र मो सोनू ,खुटौना थाना क्षेत्र के बाघा कुसमा गांव निवासी मो सलीम पे मो साबीर ने फलपरास थाना क्षेत्र के भालाभुक्का गांव के मो मुख्तार का 12 वर्षीय पुत्र मो उमर एंव राजनगर थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव निवासी मो सदाम पे मो जहीर अपने ही गांव के मो उसमान का 12 वर्षीय पुत्र मो आरीफ को बाल मजदूरी के लिए मुम्बई ले जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी पॉचो गिरफ्तार आरोपियो को रेल न्यायिक हिरासत मे समस्तीपुर भेज दिया गया है। जबकि पॉचो बाल मजदूर को चाईल्ड लाईन मधुबनी के सुपुर्द किया गा है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *