Breaking News

केंद्रीय मंत्रियों की बयानबाजी से नाराज नीतीश कुमार ने कहा सांप्रदायिक टिप्पणियां स्वीकार नहीं 

(संजय कुमार मुनचुन): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्रियों द्वारा बीते कुछ दिनों में दिए गए बयान को लेकर नराजगी जताई है,  उन्होंने कहा कि हर किसी को यह ध्यान में रखना चाहिए कि वह कभी भी न तो भ्रष्टाचारियों का समर्थन करेंगे और न ही समाज के बांटने वालों का पक्ष लेंगे साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों और सूबे के नेताओं को ऐसी बयानबाजी से बचने की भी सलाह दी गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और गिरिराज सिंह ने उपचुनाव के बाद कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिनसे मोदी सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े हुए थे

नीतीश कुमार ने कहा कि वह पूरी तरह से सांप्रदायिक हैं और समाज में सभी को एक समान स्वतंत्रता देते हैं उन्होंने कहा कि मैं यह भी साफ कर देना चाहता हूं कि देश सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी  भाईचारे से आगे बढ़ेगा हालांकि इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की उस बात का समर्थन भी किया जिसमें उन्होंने दलित और अल्पसंख्यकों के प्रति अपने नजरिए में बदलाव की बात की थी

नीतीश कुमार ने कहा कि मैं रामविलास पासवान को अच्छी तरह से जानता हूं अगर उन्होंने ऐसी बात की है तो इसके पीछे उनका एक मकसद होगा जिसे हमें समझने की जरूरत है. ध्यान हो कि पिछले सप्ताह अररिया लोकसभा सीट पर मिली हार के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अब इस जीत के बाद आरजेडी अररिया को आतंकवादियों के गढ़ के रूप में तैयार करेगी उनके इस बयान की बात काफी निंदा भी हुई थी

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *