Breaking News

चकरनगर तहसील क्षेत्र में आग लगने से कई बीघे जले,5 घर भी जलकर राख

डॉ0.एस.बी.एस.चौहान

चकरनगर(इटावा)। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कई जगह आग लग जाने की सूचना प्राप्त हुई है जिसके तहत भारी नुकसान होने की सूचना मिल रही है। तहसील क्षेत्र चकरनगर के अंतर्गत विकासखंड महेवा व थाना क्षेत्र लवेदी के अंतर्गत ग्राम ईकरी में लगभग 6-7 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। यहां से सूत्रों ने बताया कि चक्रेश पुत्र बालक राम निवासी ईकरी के लगभग 3 बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो गए, इसी गांव निवासी मथुरा प्रसाद पुत्र राम कृष्ण के भी 3 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गए। थाना भरेह/के ग्राम भरेह में दोपहर करीब 2 बजे आग लग जाने से करीब 5 घरों का सारा सामान जलकर नस्ट हो गया। ग्रामीणों ने थाना भरेह पुलिस को सूचित किया व फायर बिर्गेड को सूचना दी जिस पर करीब डेढ़ घण्टा बाद इटावा से चलकर विलम्ब से दो गालियां ने मौके पर पहुँचकर आग को शांति किया ।

तब समय बहुत हो चुका था और पांचो घरों का पूरा सामान जल कर खाक हो गया।ग्राम भरेह से मुकेश पुत्र रूपनारायण, रूप नारायण पुत्र मनोहर, प्रमोद कुमार व विनोद कुमार पुत्र सीताराम व संतोष पुत्र रामगोपाल के घरों में रखा घर गृहस्थी का सारा का सारा सामान जलकर राख हो गया, वहीं पीड़ित मुकेश कुमार ने घटनास्थल पर प्रत्यक्ष रुप में दिखाया कि ₹10000 की गड्डी जो पूरी तरह जलकर क्षत-विक्षत हो गई। क्षेत्रीय जनता ने पीड़ितों को तत्काल राहत व आवास दिए जाने की मांग की है।घटनास्थल पर तहसील दार चकरनगर मय स्टाफ के पहुचकर पीडितों को हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया। वहीं क्षेत्रीय भागवत व्यास आचार्य रजनीश महाराज ने कपड़ा व बर्तन का सहयोग दिया तो ग्राम प्रधान सेवाराम सविता ने एक-एक हजार रुपए पांचो पीडितो को नगद दिए।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *