Breaking News

चिनहट प्राथमिक बिद्यालय में बटी कॉपियां,बीकेटी में लगा आयुर्वेद चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ।आयुष आपके द्वार-कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कठवारा,द्वारा शुक्रवार को बख्शी का तालाब ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक बिद्यालय मल्लाहन खेड़ा में आयुर्वेद चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्या मोहिनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिविर में स्कूल के 66 बच्चों के साथ -साथ 3 अन्य रोगियों का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सा परामर्श तथा निः शुल्क औषधियां बितरित की गयी।
स्वास्थ शिविर में आये प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉo.विमलेश कुमार त्रिशूलिया द्वारा बच्चों को स्वस्थ और स्वच्छ रहने के उपाय बताये व बिद्यालय के सभी बच्चों को पेन,पेंसिल देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया पेंसिल,पेन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस शिविर को सफल बनाने में फार्मासिस्ट दिवाकर पाण्डेय,प्राथमिक बिद्यालय की प्रधानाचार्या मोहिनी श्रीवास्तव तथा बिद्यालय के सभी अध्यापक ने भरपूर सहयोग दिया।

प्राथमिक बिद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों को बांटी कॉपिया,खिले बच्चों के चेहरे

ब्लाक चिनहट में प्राथमिक बिद्यालय दयाराम पुरवा चिनहट की प्रधानाचार्य नसरीन हाश्मी ने बताया की 1 अप्रैल से बिद्यालय में बच्चों का नया सत्र प्रारम्भ हो चुका है।लेकिन बच्चों के पास अभी नई कापियां नही है जिससे उनको लिखने पढ़ने में परेशानी हो रही है,जब बच्चों से नई कापियों के बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा की पापा के पास अभी पैसे नही है जब होंगे तब ले देंगे।यह सुनकर प्रधानाचार्या ने तुरन्त अपने पैसे से नई कॉपियां मंगवाई और उन पर कवर लगाकर बिद्यालय में पढ़ रहे 35 बच्चों को 5-5 कॉपियां बितरित की नई कॉपियां पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।प्रधानाचार्या ने बताया की हम बच्चों को समय पर अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार देने का प्रयास करती रहूंगी।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *