Breaking News

जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन शुरू !

बेगूसराय, संवाददाता : साहेबपुर पीएचसी निर्माण घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर राशन कार्ड में शपथ पत्र की अनिवार्यता खत्म करने की मांग को लेकर वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के अविलंब भुगतान की मांग को लेकर मुंगेर सड़क पुल के यथाशीघ्र निर्माण की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज से साहेबपुर कमाल प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। इस मौके पर प्रभु दयाल सिंह की अध्यक्षता में एक सभा हुई। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अनशन पर बैठे हुए जन अधिकार युवा परिषद के राज्य उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार और जन अधिकार युवा परिषद के साहेबपुर कमाल प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि एक करोड़ 83 लाख की लागत से साहेबपुर कमाल पीएचसी का निर्माण किया गया। गरीबों के अंदर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने की उम्मीद जगी लेकिन संवेदक और अफसरशाही के भ्रष्ट गठजोड़ ने गरीबों की उम्मीदों पर तुषारापात कर दिया। बनते के साथ ही पीएचसी की छत से पानी टपकने लगा। घटिया क्वालिटी की टाइलों का इस्तेमाल किया गया। दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया। जमकर कमीशनखोरी की गई। सरकार के पैसों को जमकर लूटा गया। जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने आदरणीय जिला पदाधिकारी बेगूसराय और सिविल सर्जन बेगूसराय को मांग पत्र के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराने की कोशिश की लेकिन नतीजा ढ़ाक का तीन पात निकला। संवेदक के उपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। त्रस्त होकर आज जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता शाहपुर कमाल कमाल प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। जब तक हमारी मांगों की पूर्ति नहीं होगी तब तक यह अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा। सभा को संबोधित करते हुए समर्थन में आए हुए भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के मो. हसन और मो. निसार ने कहा कि राशन कार्ड बनवाने में लोगों को काफी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हम लोग सरकार से शपथ पत्र की अनिवार्यता खत्म करने की मांग करते हैं। उसके बदले में स्व अभिप्रमाणित शपथ पत्र लिया जाए। वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन के लिए लोग प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हमलोग पेंशन के भुगतान की मांग करते हैं। मुंगेर सड़क पुल जो हाथी का दांत साबित हो रहा है। उसके यथाशीघ्र निर्माण की मांग करते हैं। मांगों की पूर्ति नहीं होने पर अनिश्चितकालीन अनशन अनवरत रूप से चलता रहेगा अंतिम सांस तक चलता रहेगा। सभा का संचालन जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष समीर चौहान ने किया। मौके पर नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू, बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार, जन अधिकार पार्टी प्रदेश सचिव नीरज शर्मा, सनी कुमार, छात्र प्रखंड अध्यक्ष रणवीर कुमार, निषाद संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, सत्यम कुमार, युवा परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष गब्बर कुमार, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रूना देवी, उषा देवी, इंदू देवी, मनीषा देवी, तारा देवी, जागो देवी, अजय कुमार, धर्मराज, राजा कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार सहित दर्जनों जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

डीएम डॉ त्यागराजन एस एम ने ताबड़तोड़ गोलीबारी व मर्डर मामले का लिया जायजा

डेस्क। अभी अभी गया से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक बुजर्ग …

भरेह थाना में 112 पर तैनात हवलदार वृजेश पाल व सुमित ने रास्ते में मिला पर्स स्वामिनी को किया वापस

चकरनगर/इटावा चकरनगर सर्किल के भरेह थानातंर्गत भारेश्वर महादेव के मंदिर पर दर्शन करने आई महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *