Breaking News

महाराष्ट्र हिंसा के खिलाफ फ्रेंड्स ऑफ आनंद का आक्रोश मार्च

बेगूसराय, संवाददाता : महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई जातीय हिंसा के विरोध में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक से ट्रैफिक चौक तक आक्रोश मार्च निकालकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवा नेत्री रुपम कुमारी और जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की साजिश राजनीतिक दलों और नेताओं के द्वारा की जा रही है। इसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं। सदियों से भारतवर्ष में सभी धर्मों और जातियों के लोग अमनचैन और आपसी भाईचारे के साथ रहते आ रहे हैं। वोट बैंक की राजनीति के कारण उन्हें आपस में लड़ाया जा रहा है। सभी धर्म और जातियों के लोगों को एक-दूसरे के रीति-रिवाज और परंपराओं का आदर करना चाहिए। उन्हें कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी दूसरी जाति और धर्म की भावनाएं आहत हो। जो युद्ध अंग्रेजों ने भारतीयों के साथ लड़ा था उस युद्ध के नाम पर जश्न मनाकर नेताओं के द्वारा समाज बांटने की घटिया साजिश की जा रही थी। महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई जातीय हिंसा में दोषी व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए जिस से भविष्य में कोई इस तरह की हिमाकत करने की जुर्रत ना कर सके। हमारा संगठन भीमा कोरेगांव घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग करता है। जिससे इस घटना से जुड़े हुए सफेदपोश साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जा सके।

Check Also

डीएम डॉ त्यागराजन एस एम ने ताबड़तोड़ गोलीबारी व मर्डर मामले का लिया जायजा

डेस्क। अभी अभी गया से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक बुजर्ग …

भरेह थाना में 112 पर तैनात हवलदार वृजेश पाल व सुमित ने रास्ते में मिला पर्स स्वामिनी को किया वापस

चकरनगर/इटावा चकरनगर सर्किल के भरेह थानातंर्गत भारेश्वर महादेव के मंदिर पर दर्शन करने आई महिला …

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *