Breaking News

जबरदस्त ठंड और भीषण कोहरे के बीच ठंड से ठिठुरते सैकडो लोगों को आयुक्त ने बांटे कम्बल।

बिहार/गया (अजय कुमार) : गया जिले में ठंड अपने शबाब पर है और इस दौरान सबसे ज्यादा परेशान रोड पर रैन बसेरा मे रहने वाले गरीब हो रहे हैं, जिनके पास न कम्बल और न अलाव की सुविधा है।इस बात का संज्ञान लेते हुए यहां के आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव ने जिले में पड़ रही जबरदस्त ठंड और भीषण कोहरे के बीच मंगलवार की मध्य रात्रि गरीबों को कंबल वितरित किये।सबसे पहले सिकड़िया मोड़ पर अपने प्रशानिक दल बल के साथ पहुँचे मगध रेंज के प्रमंडलीय आयुक्त ने ठंड से बेहाल जरूरत मंद गरीबों व रिक्शा चालकों को कंबल बाटे।इस कपा देने वाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।वही आधी रात को आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, मेयर गणेश पासवान, उप विकास आयुक्त योगेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त विजय कुमार, सिटी एसपी जे. रेड्डी, सदर एसडीओ विकास कुमार जयसवाल समेत कई आलाधिकारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। और ठंड से ठिठुरते सैकड़ों लोगों के बीच जाकर उन्हें कम्बल मुहैया किया।सड़क के किनारे फुटपाथों पर सर्दी से ठिठुरते बेसहारा लोगों के बीच पहुँचकर उनका हाल-चाल लिया। जीबी रोड और गया रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, रैन बसेरा व रोजी-रोटी की तलाश में आये और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर रिक्शा चालकों को भी अचानक पहुँचकर ठंड से ठिठुर रहे लोगों में कम्बल वितरित किए।गया जिले में भी अब हाड़ कँपाऊ ठंडक में कोहरे के कहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वैसे तो कोहरे का कहर यातायात साधनों जैसे रेल, बस यात्रियों पर लेटलतीफी के रूप में बरप रहा है। वहीं जिले में कोहरे की दस्तक से भी जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। कड़ाके की ठंड से लोग घरों में दुबकने को विवश हो गए।

Check Also

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *