Breaking News

जयनगर-जनकपुर नई रेल लाईन का परिचालन अक्टुबर से !

डीआरएम ने दरभंगा-जयनगर रेल खण्ड का लिया जायजा

बिहार/मधुबनी/आकिल हुसैन, संवाददाता।
जयनगर -पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन ने बुधवार को जयनगर दरभंगा रेलखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनो का निरीक्षण करने के क्रम में जयनगर रेलवे स्टेशन पहुॅचने पर उन्होने स्टेशन के बाहरी हिस्से में चल रहे सौर्न्दयकरण निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही उन्होने यूटीएस,पीआरएस,वासिंगपीट, पार्सल घर, कन्ट्रोल रूम,प्लेटफार्म के अलावा अन्य स्थानों का जायजा लेने के बाद संबधित पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होने स्टेशन अधिक्षक कार्यालय में इरकॉन इन्टरनेशनल कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड के परियोजना निदेशक के जयनगर जनकपुर नेपाल रेल परियोजना संबधित कई बिन्दुओं पर चर्चा करने के बाद सवाददाता सम्मेलन में उन्होने बताया कि जयनगर जनकपुर नई रेल लाइन का परिचालन अक्टुबर 2018 में किया जायेगा। उन्होने जयनगर से नई रेल के परिचालन व जयनगर सीतामढ़ी रकसौल के बीच नई ट्रेन परिचालन के सवाल के जवाब में कहा कि रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही ट्रेन परिचालन किया जायेगा। साथ ही सीक लाईन पर उन्होने प्लेटफार्म संख्या 4 के निर्माण होने से रेल यात्रियो को लाभ मिलने की बात कही। साथ ही ट्रेन के कोच की मरम्मती का कार्य भी जयनगर में शुरू कर दिया गया है। शहीद चौक स्थित आम लोगो के यातायात हेतु छोटे ओभर ब्रीज निर्माण बहुत जल्द करने की बात कही। मौके पर डीएमई पावर चन्द्रशेखर प्रसाद,डीईई आरएन प्रसाद, सिनियर डीएसओ प्रवीण कुमार,डीसीएन सुमन भारती, एईएन दिनेश प्रसाद, सीडब्लुएस रामकुमार राय,आरपीएफ एलबी राम,स्टेशन अधिक्षक सुमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। संवाददाता सम्मेलन के बाद डीआरएम ने इरकॉन इन्टरनेशनल प्राईवेट लि के परियोजना निदेशक रवि सहाय व रेलवे के पदाधिकारी के साथ जयनगर जनकपुर नेपाल परियोजना का जायजा लेने के लिए चले।

Check Also

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *