Breaking News

ठंढ में बेहटा हाट के जाम से जूझते रहे वाहन सवार !

बेनीपट्टी /मधुबनी/आकिल हुसैन, संवाददाता।
सर्दी के मौसम में भी लोग बेहटा हाट के समीप जाम से जूझते रहे। हाट के समीप कई बार लगे जाम के कारण लोग खासे नाराजगी प्रकट कर भाग्य पर कोस कर आगे निकल गये। जाम के कारण कई लोग बगल के गलियों से बाईक को निकाल कर आगे बढ़ गये। वहीं अधिकांष लोग जाम में रेंगते नजर आयें। गौरतलब है कि सप्ताह में दो दिन बेहटा का प्रसिद्ध हाट का संचालन होने के कारण बेहटा हाट के मुख्य स्टेट हाईवे पर अनचाहा जाम का नजारा आम हो जाता है। इस जाम के कारण लोगों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ता है। बावजूद प्रषासन उक्त जाम से निपटने के लिए कोई खास रणनीति पर कार्य नहीं कर पा रही है। जबकि इस जाम से अधिकांष पदाधिकारियों को रु-ब-रु होना पड़ता है। बता दें कि बेहटा हाट के दिन गांव के व्यापारी अथवा अस्थाई दुकानदार सड़क के किनारों पर दुकान का संचालन करने में जुट जाते है। जिस कारण भारी वाहन के आने पर दूसरे वाहन को जाम में फंसना पड़ता है। जाम से अधिक हायतौबा मचने पर पुलिस के द्वारा एक-दो पुलिस बल के हाट के समीप एक-दो सप्ताह के लिए प्रतिनियुक्त कर दी जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जाम का ही उचक्का फायदा उठाते हुए लोगों का पर्स उड़ा देते है। लोगों ने बताया कि गत महीनें हुई बैठक में एसडीएम के निर्देष का सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है। दुकानदार सड़कों पर गंदा पानी के साथ बोर्ड सड़क पर ही लटका देते है। जिसके कारण अनचाहे लोगों को जाम से जूझना पड़ जाता है। इस संबंध में अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही जाम से लोगों को निजात दिलाया जाएगा। प्रषासन अतिक्रमण करने पर कार्रवाई करेगी।

Check Also

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *