Breaking News

ठाढ़ी गांव के दर्जनों घर में चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

अंधराठाढ़ी/मधुबनी/(आकिल हुसैन)संवाददाता।
अंधराठाढ़ी प्रखंड के ठाढ़ी गाँव मे चोरों ने मंगलवार की देर रात करीब आधा दर्जन घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की इस बड़ी घटना से आक्रोशित होकर पीड़ितों ने कुछ घंटों के लिए अंधराठाढ़ी अररिया मुख्य मार्ग को घंटो तक जाम करके रखा। चोरी इस इस घटना की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी राम चन्द्र मंडल अपने दलबल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष ने लोगों को पुलिस के ऊपर विवश्वास बनाये रखने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा। सूचना पाकर सर्किल इंस्पेक्टर सनोबर खान भी मौके पर पहुंचकर मामले की गहन तहकीकात की। सूत्रों ने बताया कि कि मंगलवार की देर रात चोरों ने ठाढ़ी गांव में बारी बारी से शिवदत्त झाएदेवदत्त झाएभगीरथ झाएललित झा और परमेश्वरी स्थान के मुख्य पुजारी अशोक झा के घर मे घुसकर लाखो की सम्पति चोरी कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस को दिए अपने आवेदन में पीड़ितों ने कहा है की चोर सभी घरों से नगदी के साथ साथ बेशकीमती सोने चाँदी के कई आभूषणए महंगी साड़ियां और बर्तन लेकर फरार हो गए। चोरो ने देवदत्त झा के घर से उनके पुत्र चुन्नू झा के सारे शैक्षणिक सर्टिफिकेट भी ले गए। जाते जाते चोरो ने परमेश्वरी स्थान के पास धीरू झा ब्रह्मचारी के पान की गुमती का भी ताला तोड़ बिस्कुटएटॉफीएगुटखा और जो भी हाथ लगा वो भी समेट ले गए। बताते चले की इलाके में सामूहिक चोरी की ऐसी कितने वारदातें हो चुकी है।

Check Also

जज्बे को सलाम :: लास्ट स्टेज कैंसर पीड़िता सुभद्रा देवी स्ट्रेचर पर पहुंची बूथ, किया मतदान

डेस्क। सोमवार को चौथे चरण के चुनाव के दौरान दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में एक ऐसी …

बिहार की 5 सीटों पर कुल 56.63 फीसदी वोटिंग, दरभंगा में 56.63% मतदान

डेस्क। बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों पर मतदान समाप्त हो …

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *