Breaking News

दरभंगा पुलिस प्रशासन आरोपी को नहीं आरोपी को सजा दिलाने वालो पर कारवाई करती हैं -एमएसयू।

दरभंगा , विकाश कुमार :- थिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने दरभंगा पुलिस के कारवाई पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा यहाँ आरोपी को नहीं बल्कि आरोपी के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले पर कारवाई किया जा रहा हैं एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा दरभंगा शहर आज भूमाफिया शराब माफिया गुंडा और मावाली का गढ़ बन चूका हैं रोजाना नए नए काण्ड दरभंगा में हो रहा हैं कुछ दिन पूर्व जटाशंकर चौधरी को आरोपीयों ने गोली से भून दिया और उनका पैसा लेकर भाग गया दरभंगा शहर के पोस इलाका में से एक लहेरियासराय में दिन दहारे बीच सड़क पर गोली से भून दिया गया और प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ हैं जब न्याय की मांग करने के लिए हमारे साथी डीएम आवास के गेट पर बैठ कर आंदोलन कर रहे थे तो सेकड़ो पुलिस के लोगों ने हमारे निहत्थे साथियों को लाठी डंडा से वार कर उनको अस्पताल में भर्ती करवाने का काम किया जब एफआईआर कॉपी देखा गया तो पता चला जो लोग आंदोलन में शामिल भी नहीं थे उनको टारगेट कर उनके उपर फर्जी एफआईआर किया गया इसमें किसी राजनीतिक पार्टी और नेता का दबाब लग रहा हैं की जिसमे जान बूझकर हमलोगो का नाम दर्ज किया गया हैं हमारे 3 जिला परिषद सदस्य अमित कुमार ठाकुर सागर नवदिया धीरज कुमार झा का भी नाम इस एफआईआर में डाला गया हैं जो उस दिन आंदोलन में कही से भी शामिल नहीं थे अमन सक्सेना ने कहा पूरा एफआईआर फर्जी हैं इसे सडयंत्र के तरह इस्तेमाल किया जा रहा हैं कहा जिस रात की यह घटना हैं उस समय में खुद अपने अनसनकारी साथी अविनाश सहनी उदय नारायण झा के साथ अभंडा पोखर के जीर्णोद्धार के लिए आंदोलन कर रहा था देर रात अनसनस्थल पर ही हमलोगो को पता चला की हमारे साथियों पर लाठीचार्ज किया गया जिसके बाद करीब रात के 9 बजे तीसरे दिन आंदोलन को समाप्त किया गया था में लहेरियासराय थाना को खुला चुनौती देता हुँ अगर हमारे इन साथियों में से कोई भी इस आंदोलन में शामिल होगा तो में जिंदगी भर के लिए राजनीति से दूर हो जाऊंगा नहीं तो क्या थाना के पुलिस अपना इस्तीफा देंगे जिन्होंने हमलोगो का झूठा नाम एफआईआर पर डाला हैं दरभंगा पुलिस के इस कदम से में काफी निराश हुँ की अभी भी इस तरह के व्यस्था में हमें जीना परता हैं एक थाना के लोग झूठ बोलते हैं झूठा एफआईआर करते हैं

यह बहुत ही शर्मिंदगी की बात हैं की एक आरोपी जो खुलेआम लोगों को गोली से भून कर चला जाता हैं और पुलिस आरोपी को पकड़ने के जगह न्याय के लिए आवाज उठाने वालो पर एफआईआर कर रहे हैं कारवाई गुंडा मावाली पर नहीं होकर आम लोगों पर होता हैं क्या पूरा सरकारी सिस्टम ऐसा ही हैं इसी बात का अफसोस हैं हमें अभी तक पुलिस के गिरफ्त में एक भी आरोपी नहीं हैं में दरभंगा पुलिस प्रशासन को कहना चाहता हुँ मिथिला स्टूडेंट यूनियन लाठी एफआईआर और जेल से डरने वाला संगठन नहीं हैं यह अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाला संगठन हैं हमें कई बार बार मार पिटा गया हैं और हम और मजबूत होकर वापस लौटते हैं पिछले महीना भी दरभंगा के जीएम रोड में भू माफियाओं ने 3 लोगों को जिंदा जलाया था जिसके बाद हम लोगों ने ही आंदोलन शुरू किया जिसके बाद 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया किसी व्यक्ति को खुलेआम गोली से भून दिया जाता है और लोग डीएम आवास के बाहर गेट पर बैठकर आंदोलन भी नहीं कर सकते है तो ऐसे में यह लोकतंत्र किस काम का पहले लाठीचार्ज किया गया और अब एफआईआर किया गया हैं ताकि आंदोलन को समाप्त किया जा सके हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज विद्याभूषण राय अर्जुन कुमार अभिजीत कश्यप सुमित कुमार झा वीरेंद्र कुमार जय प्रकाश झा विशु विकाश चौधरी किशन कुमार झा समेत दर्जनों लोगों का फर्जी नाम एफआईआर में दर्ज किया गया हैं जो आंदोलन में किसी तरह से शामिल नहीं थे इससे साफ पता चलता हैं की पुलिस प्रशासन मिथिला स्टूडेंट यूनियन को टारगेट कर रहा हैं ताकि आंदोलन समाप्त हो जाए लेकिन हम कह देना चाहते हम एमएसयू हैं झुकने वाले नहीं हैं आंदोलन और भी बड़ा होगा हजारों लोगों के साथ डीएम और थाने का घेराव भी किया जाएगा क्यूंकि यह लोकतंत्र हैं और लोकतंत्र में लोक से बड़ा कोई डीएम और कोई थाना नहीं हैं आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।

Check Also

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …