Breaking News

फिरौती के एलकेजी के छात्र की हत्या, शौचालय की टंकी से शव बरामद।

संजय कुमार मुनचुन। पटना । बिहार में फिरौती के लिए अपहरण और उसके बाद हत्या की एक और घटना बिहार के बेतिया में घटी है कथित तौर पर महज 10 हजार रुपये के लिए एक छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को शौचालय की टैंक में फेक दिया। पटना में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को अगवा कर हत्या के बाद बिहार के बेतिया के मिर्जा टोले से 7 वर्षीय छात्र वीर कुमार को अपहरण कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव के ही गोलू कुमार ने वीर को अगवा कर छोटू मियां के हवाले कर दिया और परिवार से 10 हजार रुपये की मांग की थी मगर मामले का खुलासा होते देख उसे गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने पास में ही बन रहे भवन के शौचालय की टंकी से छात्र वीर का शव बरामद किया।
मृतक यूकेजी का छात्र वीर कुमार रामदेव सिंह का एकलौता पुत्र था। रामदेव बढ़ई मिस्त्री का काम करता है। बताया जाता है कि सुबह रामदेव मजदूरी करने घर से निकला था ठंड की वजह से वीर स्कूल नहीं गया था। शाम को मजदूरी कर जब वो घर आया तो घर में ताला बंद था। तब उसने अपने पुत्र की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि शाम करीब चार बजे घर में ताला बंद कर वीर खेलने के लिए निकला था।
पिता को खोजबीन के दौरान मुहल्ले के लोगों ने बताया कि वीर गोलू के साथ झीलिया इलाके में गया था। झीलिया में क्रिकेट खेलने वाले बच्चों ने उसके पिता से बताया कि जब वे लोग वीर से घर चलने के लिए बोले तो गोलू ने कहा कि लकड़ी चुनने के बाद वापस आएंगे।   इतना पता चलते ही मुहल्ले के लोगों ने गोलू को पकड़ा तब उसने बताया कि वीर को उसने छावनी के छोटू मियां के हवाले कर दिया है और छोटू उसे बाइक से ले गया है।
गोलू ने बताया कि दस हजार रुपए देने पर बच्चा वापस मिल जाएगा। उसके बाद लोगों ने चंदा कर दस हजार रुपए जमा किया लेकिन गोलू ने रुपया लेने से इंकार कर दिया। तब मुहल्ले के लोग गोलू को कालीबाग ओपी प्रभारी के पास ले गए जहां पुलिस के पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वीर की हत्या कर शव को शौचालय टैंक में फेंक दिया गया है।
इधर मामले में पुलिस ने मिर्जा टोली के गोलू कुमार बैठा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वीर की हत्या गला दबाकर करने की आशंका जताई जा रही है। छात्र को मुक्त करने के लिए दस हजार रुपए फिरौती की मांग की गई थी।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *