Breaking News

इटावा:बढ़ रही जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पर ट्रिपल ए का कार्यक्रम हुआ संपन्न

डॉ.एस.बी.एस. चौहान,ब्यूरो इटावा

इटावा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पर शासन की मंशा के अनुरूप ट्रिपल ए जनसंख्या पखवाड़े की पूर्व तैयारी से संबंधित एक बड़ा कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें वक्ताओं ने बढ़ रही जनसंख्या पर काबू करने के तौर तरीकों से संबंधित गुर बताए गए। गोपाल नारायण एकाउंटेंट मैनेजर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पर जिलाधिकारी इटावा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कुशल निर्देशन में अधीक्षक अवधेश कुमार की अध्यक्षता में जनसंख्या पखवाड़े की पूर्व मीटिंग संबंधित एक बड़ा कार्यक्रम किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्री, और समस्त एनमों की उपस्थिति के बीच वक्ताओं ने बढ़ रही जनसंख्या पर काबू कैसे पाया जाए विषय पर तरह-तरह की जानकारियां दीं। जिसमें मुख्य रुप से यह बताया गया कि जो भी जनसंख्या पर वृद्धि की रोक के जो भी तौर-तरीके हैं वह तो सब अपनाए ही जाएं लेकिन इसके साथ-साथ फैमिली प्लानिंग /परिवार नियोजन या यूं कहें नसबंदी का तरीका अपनाकर महिला और पुरुष दोनों को समझाया जाए और इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में आगे बढ़कर हाथ बटाया जाए से संबंधित तमाम जानकारियां उपस्थित ट्रिपल ए को समझांईं गईं।

यहां पर गोपाल नारायण ने बताया की जो व्यक्ति प्रेरक का कार्य कर महिला नसबंदी करवाते हैं और वह महिला कि जिसके 2 बच्चे हैं और उसके बाद ऑपरेशन करवाता है तो उसे ₹2000 खाते में पेमेंट कर दिए जाते हैं और जो पुरुष जिसके मात्र 2 बच्चे हैं और वह ऑपरेशन करवाता है तो उसे ₹3000 नकद बैंक भुगतान के साथ किए जाएंगे। प्रेरक जो होगा उसे भी 200 से ₹400 के बीच पुरस्कार राशि या सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने बताया की हमारे स्वास्थ्य विभाग में “छाया” नाम की जो टेबलेट आई है उसका बहुत ही सुंदर कार्य है जो महिला को सप्ताह में सिर्फ एक बार खिलाई जाएगी यह कार्य भी संख्या वृद्धि पर रोक लगाने का बहुत सरल तरीका है इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक इंजेक्शन अंतरा के नाम से आया है जो वैज्ञानिकों ने विशेष शोध करके तैयार किया है बगैर किसी हानि दिए यह शरीर में किसी प्रकार के अच्छे ऊतकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा और ना ही कोई शारीरिक विकृति पैदा करेगा बगैर किसी साइड इफेक्ट के यह इंजेक्शन एक बार लग जाने के बाद 3 महीने तक काम करेगा। यह जनसंख्या वृद्धि को रोकने का बहुत सुंदर तरीका है इसके लिए अधीक्षक ने पुरुष महिला दोनों का आवाहन किया है कि हमारे स्टाफ से संबंधित एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आशा सभी को इसके तौर-तरीके बताकर समझा कर और उन्हें प्रेरित कर इस कार्य में सही जानकारी देते हुए आगे बढ़ाने का कार्य करने को कहा गया। इसके लिए आम सहयोग की विशेष आवश्यकता है जो इस जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाने में शासन और प्रशासन के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर प्रशासन का सहयोग करेंगे उसे भी हमारी तरफ से प्रशस्ति पत्र सहयोग के रूप में दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में डॉक्टर वरुण, डॉक्टर शशांक, सरिता, गोपाल नारायण, कुंवर सिंह आदि सभी स्टाफ सहयोग के साथ उपस्थित रहा। अधीक्षक महोदय ने सभी उपस्थित स्टाफ का सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *