Breaking News

बिहार :: दलाई लामा पुणे के लिए रवाना, दो घंटे देरी से उड़ा विमान।

गया :: बोधगया प्रवास यात्रा के 9वें दिन मंगलवार को दलाई लामा पुणे के लिए रवाना हो गये हैं। तिब्बत मंदिर से परम पावन को कड़ी सुरक्षा में गया एयरपोर्ट पहुंचाया गया। वहां मौजूद विशेष विमान से वे 11 बजे पुणे के लिए उड़ान भरे। मौसम खराब होने के कारण विमान निर्धारित समय से करीब दो घंटे विलंब से गया एयरपोर्ट पहुंची। सुबह से ही तिब्बत मंदिर के आसपास बौद्ध श्रद्धालुओं की भीड़ परम पावन के दर्शन के लिए उमड़नी शुरू हो गयी थी। 10,30 बजे दलाई लामा का काफिला प्रवास स्थल से बाहर निकला और गाड़ी से ही श्रद्धालुओं को परम पावन आशीर्वाद देते आगे की ओर बढ़ चले गये। बुधवार को दलाई लामा एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के एक दिवसीय समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद गुरुवार को वह पुन बोधगया वापस चले आयेंगे। दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर सुबह करीब 8 बजे ही बोधगया से एयरपोर्ट तक ट्रैफिक रोक दी गई थी। दोमुहान से गयी की ओर तथा एयरपोर्ट मोड़ से दोमुहान की ओर आने वाली सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी। दलाई लामा का काफिला गुजरने के बाद सड़क पर आवागमन सामान्य हुई। दलाई लामा को कड़ी सुरक्षा में गया एयरपोर्ट तक डीएम अभिषेक कुमार सिंह, डीडीसी राघवेन्द्र सिंह, एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी गौरव मंगला सहित वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचाया।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *