Breaking News

बिहार :: पुलिस ‘दमन’ के खिलाफ सीपीआई ने किया डीआईजी ऑफिस का घेराव

रोहतास, डेहरी (रामावतार चौधरी) : पुलिस की दमनकारी नीति व दलित उत्पीड़न के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी–लेनिनवादी) न्यू डेमोक्रेसी के लोगों ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी शाहाबाद डीआईजी कार्यालय का घेराव किया। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में जिले में दलितों व कमजोर लोगों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। वहीं, यहां की पुलिस सामंतों से मिली हुई है और भ्रष्टाचार में गले तक डूबी है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि दलित व कमजोर वर्गों के लोगों पर जुल्म ढाया जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है।

  • डीआईजी के आश्वासन के बाद हटे प्रदर्शनकारी
  • पॉच सदस्यों का टीम डीआईजी से मिला।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा दोषियों पर कार्रवाई तो दूर थाने में जाने पर इनका केस तक दर्ज नहीं किया जाता हैं। वहीं, सुपरविजन के नाम पर पुलिस अफसरों द्वारा सामंती शक्तियों को दोषमुक्त कर दिया जाता है। इस दौरान रोहतास जिला कमेटी के पार्टी प्रवक्ता अयोध्या राम ने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार में खासकर स्वर्ण सामंती शक्तियों का मनोबल उंचा हुआ है।

इसका ताजा उदाहरण है शिवसागर का, जहां दलित मजूदर के दोनों हाथ-काट दिए गये। वहीं, राजपुर के बलिगांव में एक गरीब के घर में घुसकर दबंगों द्वारा तांडव मचाया गया। ऐसी घटनाएं सामंती बर्चस्व का प्रतीक है। इस बाबत उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। वहीं शाहाबाद के डीआईजी मो रहमान ने बताया कि जो भी दोषी होगा कारवाई की जाएंगी वहीं प्रदर्शनकारियों ने अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया है।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *