Breaking News

बिहार :: पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

बिहार के प्रशासनिक और पुलिस ढांचे में बदलाव करते हुए शनिवार को एक साथ सरकार ने 21 आईपीएस अधिकारियों और बिहार पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों का तबादला किया. पीएन मिश्रा को पटना का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है तो वहीं डीआईजी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. बिहार पुलिस सेवा के पीके दास को बीएमपी 8 भेजा गया है. 

पीएन मिश्रा बनाए गए पटना के ट्रैफिक एसपी, पंकज सिन्हा बनाए स्पेशल ब्रांच के DIG, ललन मोहन प्रसाद बनाए गए चंपारण रेंज के DIG, शेखर कुमार बनाए गए कार्मिक विभाग के DIG, जितेंद्र मिश्रा बनाए गए मुंगेर रेंज के DIG, वीरेंद्र कुमार झा बनाए गए पटना के रेल DIG, शंकर झा बनाए गए निगरानी के DIG, शिवकुमार झा बनाए गए EOU के DIG, पंकज कुमार राज बनाए राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के SP, राजेंद्र कुमार भील बनाए गए BMP के कमांडेंट, आनंद कुमार बनाए गए पटना के ग्रामीण SP, कार्तिकेय शर्मा बनाए गए लखीसराय के SP, निधि रानी बनाई गई SP नवगछिया, संतोष कुमार बनाए शिवहर के SP, दयाशंकर बनाए गए शेखपुरा के SP, अरविंद ठाकुर बनाए गए BMP IG के सहायक, प्रमोद मंडल बनाए गए BMP बोधगया के कमांडेंट, योगेन्द्र कुमार बनाए गए झंझारपुर के SDPO, कान्तेश कुमार मिश्रा बनाए गए सिवान के SDPO, मंजीत बनाए गए जगदीशपुर के SDPO, सुनील कुमार बनाए गए इमामगंज के SDPO,

इनके अलावा बिहार पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. अमीर जावेद रेल एसपी जमालपुर, अशोक कुमार सिंह रेल एसपी, पटना, संजय कुमार सिंह रेल एसपी मुजफ्फरपुर, राजीव रंजन सीटीएस नाथ नगर के प्राचार्य जबकि राकेश कुमार सिंह अपराध अनुसंधान के मद्य निषेध के एसपी बनाये गये हैं. इसके अलावा राकेश दुबे को गवर्नर का एडीसी बनाया गया है.

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *