Breaking News

बिहार :: प्रा० विद्यालय भैरवपट्टी में सभी सरकारी नियम ताक पर !

बिहार(कुलदीप झा): जिला मुख्यालय से सटे कुछ ही दूरी पर अवस्थीत प्राथमिक विद्यालय भैरव पट्टी उर्दू है ।जहां 83 बच्चों बाली विद्यालय में विभाग ने 5 शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है। जहां एक ही कमरे में दर्जनों छात्र पढ़ने को मजबूर है। वही वर्ग संचालित कमरे में ही मध्यान्ह भोजन भी बनाया जाता है। हैरानी की बात तो यह है की उक्त विद्यालय में जो शिक्षक कार्यरत हैं उन्हें सरकार की किसी फरमान से सरोकार नहीं है ।शिक्षक अपनी उपस्थिति पंजी पर हाजिरी दर्ज कर विद्यालय के बगल में ही घर है चले जाते हैं ।ना आने का समय है ना जाने का समय सुबह के 9:25 मिनट पर विद्यालय में प्रधानाध्यापक शफी अहमद हाजिरी बनाकर गायब थे। मौजूद सहायक शिक्षिका फोन कर उन्हें विद्यालय पर बुलाया । उसवक्त विद्यालय पर रसोईया भी मौजूद नहीं थी। आनन फानन में सहायक शिक्षिका ने ही रसोईया को फोन कर बुलाई और रसोईया चूल्हा जला कर मध्यान्ह भोजन कार्य में लग गई। विद्यालय में महज 16 बच्चे उपस्थित नजर आए। विद्यालय की छात्र उपस्थिति पंजी भी 2 दिनों से खाली पड़ा था ।हैरानी की बात तो यह है विद्यालय के एक भी छात्र को अपने विद्यालय का नाम तक नहीं पता है ।चौंकाने वाली बात तो यह है सहायक शिक्षिका के रूप में कार्य कर रही राबिया मसूद लुबना जो कई महीनों से उक्त विद्यालय में प्रतिनियुक्त है। इस बाबत जब प्रधानाध्यापक से पूछे जाने पर बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय आए थे और बोले के पत्र निर्गत करूंगा तब एक शिक्षिका अपने मूल विद्यालय लौट जाएगी उसका भी तकरीबन 1 माह से ऊपर हो गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अब तक पत्र निर्गत नहीं किया ।विश्वसनीय सूत्रों का कहना है राबिया मसूद लुबना कभी भी विद्यालय नहीं आती है विभाग से मेलजोल कर प्रधानाध्यापक को अपने मेल में रखकर राबिया मसूद लुबना विद्यालय से अनवरत गायब रहती है ।जब कोई अधिकारी विद्यालय पहुंचते हैं तो प्रधानाध्यापक आनन फानन में गोपनीय तरीके से उक्त शिक्षिका का उपस्थिति पंजी पर  आकस्मिक अवकाश भर दिखा देते हैं। शिक्षक उपस्थिति पंजी पर राबिया मसूद उल्लू बना जो सहायक शिक्षिका है का हाजिरी 2 दिनों से खाली पड़ा था। इससे सरकार ने जिस ऐप के जरिए जिन अधिकारियों को पांच-पांच विद्यालय का निरीक्षण करने की जिम्मा  सौंपा है ।उक्त आदेश की कहीं भी अनुपालन करते नहीं दिख रही है। जब विद्यालय  के सटे तमाम अधिकारियों के होते हुए भी इस तरह का गोरखधंधा अनवरत जारी है तो अनुमान लगाया जा सकता है जिले से सुदूर गांव में विद्यालय की क्या स्थिति होगी।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *