Breaking News

बिहार :: रोहतास में जहरीली शराब ने ले ली 4 की जान ! कई की हालत गंभीर

डेहरी/रोहतास संवाददाता – बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. फिर भी शराब माफियाओं पर कार्रवाई भी खूब हो रही है. इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है रोहतास जिले से. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से जिला प्रशासन के होश उड़े हुए है. जांच की बात की जा रही है. बहुतों की हालत भी गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के कछवा थानाक्षेत्र से यह मामला सामने आया है. दरअसल दनवार गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इन लोगों की मौत कुछ जहरीली चीज खाने की वजह से हुई है. वहीं इस घटना में कई अन्य लोगों की भी हालत खराब बताई जा रही है. जिनका इलाज चल रहा है.
सूत्रों के मुताबिक गांव के कुछ लोग अचानक बिमार पड़ गए. जिनमें से देखते ही देखते चार लोगों की हालत खराब होने लगी. जब तक लोग उन्हें डॉक्टर के पास ले जाते. उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद से कई लोग गंभीर रूप से बिमार हैं. डॉक्टर भले ही इस बात से इनकार कर रहे हैं कि मौत के पीछे जहरीली शराब नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो उनकी मौत शराब पीने से ही हुई है.
बताया जा रहा है कि कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले ने जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. जांच की बात सामने आ रही है. गौरतलब हो कि रोहतास जिले में इन दिनों शराब माफिया कितना एक्टिव है ये किसी से छिपा नहीं है. इन शराब माफियाओं के आतंक की खबरें हर रोज सुर्खियों में रहती हैं. ऐसा नहीं है कि पुलिस इसको लेकर कार्रवाई नहीं कर रही. छापेमारी भी हो रही है और गिरफ्तारियां भी. लेकिन इस बीच चार लोगों की मौत की खबर ने रोहतास जिला प्रशासन के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है.
इस बीच जहरीली शराब से हुई
मरने वालों में
कमलेश सिंह दनवार
उदय सिंह दनवार
धनजित कुमार दनवार
नरेंद्र कुमार इंग्लिश की मौत हो गई जबकि दनवार के रवि सिंह और कृष्णा सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है
इस संबंध में डीआईजी शाहाबाद मो रहमान ने की पुष्टि
जहरीली शराब पीने से मौत मामले में शाहाबाद रेंज के डीआईजी के सख्त तेवर
एसएचओ समेत पांच पदाधिकारी निलंबित शेष कर्मी लाईन हाजिर कराए गए।
घटनास्थल के लिए डीआईजी ,एसपी ,डीएम भी हुए रवाना
एक्ससाईज पर भी होगी कार्यवाई

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *