Breaking News

बुआ-बबुआ की दोस्ती चढ़ी परवान, सपा ने माना मायावती को पीएम मटेरियल!

पिछले दिनों लखनऊ के एक कार्यक्रम में राम गोविंद चौधरी ने साफ कहा कि अब देश की अगली प्रधानमंत्री बहन मायावती होंगी।

लखनऊ,ब्यूरो: राज प्रताप सिंह।

यूपी लोकसभा उपचुनाव में सपा-बसपा के गठजोड़ को मिली सफलता से उत्साहित समाजवादी पार्टी अब इस गठबंधन को आगे ले जाने के लिए उत्सुक दिख रही है।लखनऊ स्थित सपा ऑफिस के बाहर अखिलेश और मायावती की होर्डिंग की बात हो या फिर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के साथ राम मनोहर लोहिया की तस्वीर की प्रदर्शनी।समाजवादी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इस गठबंधन को सक्रिय करने में जुटी है।जहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा को जीत की बधाई दे रहे हैं,वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी मान रहे हैं कि आने वाले समय में मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी और अखिलेश यादव यूपी के सीएम होंगे।

पिछले दिनों लखनऊ के एक कार्यक्रम में राम गोविंद चौधरी ने साफ कहा कि अब देश की अगली प्रधानमंत्री बहन मायावती होंगी।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब बहुजन समाज पार्टी के साथ मैदान में उतरेगी।जिससे कि देश की सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद केंद्र तथा प्रदेश में सरकार बनेगी।ऐसे में बहन मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी जबकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।

हालांकि एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन किस हद तक आगे जाता है यह तो भविष्य के गर्त में छुपा है, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि मुझे केंद्र की राजनीति में नहीं जाना है।मैं राज्य की राजनीति में ही रहूंगा।हालांकि उन्होंने राम गोविंद चौधरी के बयान को ख़ारिज भी नहीं किया।

दरअसल गेस्टहाउस कांड के 23 साल बाद राजनीतक वैमनस्यता भुलाकर लोकसभा उपचुनाव से ठीक पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा प्रत्याशियों को समर्थन देकर बदले में राज्यसभा की एक सीट के लिए विपक्ष का समर्थन मांगा।इस समर्थन के बाद अखिलेश यादव भी मायावती से मिलने पहुंचे।लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद से ही अखिलेश यादव सपा और बसपा कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई भी दे रहे हैं।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *