Breaking News

बेगूसराय मे 27.66 क्विंटल गांजा सहित 6 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

ग्यारह क्विंटल 26 किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद

बछवाड़ा (बेगूसराय) ( आरिफ हुसैन ) :  बछवाड़ा थाने कि पुलिस व पटना एसटीएफ की पुलिस को उस समय सफलता मिली जब मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत स्थित सूरो गांव के निकट एनएच 28 पर गुप्त सूचना के अधार पर कि गई छापेमारी में एक ट्रक से भाड़ी मात्रा में गांजा के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है. बछवाड़ा थाना के एसआई शशिकांत झा ने बताया कि पटना एसटीएफ टीम को गांजा ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. बछवाड़ा थाना की पुलिस और एसटीएफ की पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए गोविंदपुर तीन पंचायत के सुरो गांव के समीप एनएच 28 पर गांजा ले जा रही ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. वही ट्रक में सवार चालक समेत तीन तस्कर को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक के केबिन के पीछे में रखी कुल 67 पैकेट गांजा, जो कुल मिलाकर करीब 11 क्विंटल 26 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने बताया कि पकडे गए गांजा तस्कर मणिपुर राज्य के इम्फाल से समस्तीपुर जिले के मोहद्धीन नगर क्षेत्र ले जा रहा था. पुलिस ने बताया कि पकडे गए गांजा तस्कर कि पहचान पटना जिले के मरांची थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी सागर सिंह का पुत्र ट्रक चालक सुकेश कुमार,मरांची थाना के मालपुर निवासी रवीन्द्र मिस्त्री का पुत्र विकास कुमार व समस्तीपुर जिले के मोहद्धीन नगर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी रामनाथ महतो का पुत्र अनिल महतो के रूप में कि गई है. पुलिस ने तीनो अभियुक्त को न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया है. वही पुलिस ने गांजे बरामद किये गए ट्रक को को जब्त कर कर लिया.

वहीँ दूसरी ओर

बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ की टीम एवं बलिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित जानीपुर ढाला के समीप से भारी मात्रा में ट्रक में लेकर जा रहे करीब डेढ़ करोड़ रूपये मूल्य के गांजा की बड़ी खेप बरामद किया गया है. साथ ही ड्राइवर-खलासी सहित एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ट्रक के ड्राइवर-खलासी सहित तस्कर से पुलिस के द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया कि एसपी साहब को गुप्त सूचना मिली थी कि गोहाटी की ओर से एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लोड कर बेगूसराय की ओर लाया जा रहा है. जिस सूचना पर हम लोगों ने बुधवार तड़के 4 बजे से एनएच पर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान उक्त खाली ट्रक को पुलिस के द्वारा रोका गया. जिस पर ट्रक चालक के द्वारा भागने का प्रयास किया गया लेकिन एसटीएफ एवं पुलिस के द्वारा चारों तरफ से घिरे होने के कारण उसे धर दबोचा गया. जिसमें तलाशी के दौरान ड्राइवर के पीछे बनाये गये 4 फीट लंबा एवं चौड़ा गुप्त केबिन से 102 पैकेट में रखे 1640 किलो गांजा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक संख्या एन एल 03 ए 7249 को बाहर से देखने में पूरी तरह खाली था. वहीं चालक के पीछे बनी केबिन की जब तलाशी ली गयी तो वहां एक 4 फीट का गोपनीय ढंग से बनाये गये केविन का पता चला जिसे खोलकर देखने पर पैकेट में रखा गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजा में 16 किलोग्राम के 92 पैकेट एवं 10 किलोग्राम के 10 पैकेट शामिल बताया गया है. बाजार में जिसकी अनुमानित मूल्य करीब डेढ़ करोड़ आंकी जा रही है.

 देखें वीडियो क्या कहती है पुलिस

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *