Breaking News

बैंडबाजे के साथ इंस्पेक्टर का हुआ स्वागत, एसएसपी भी पहुंचे बधाई देने

लखनऊ,रिपोर्टर:उमेश सैनी

देश के थानों की रैकिंग में तीसरा नम्बर मिलने पर गुड़म्बा थाने में मना जश्न तेज धुन पर खूब थिरके पुलिस वाले गृहमंत्री से सम्मानित होकर लखनऊ पहुंचे थे इंस्पेक्टर रामसूरत लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद गुड़म्बा थाना सोमवार को दुल्हन की सजा हुआ था। माहौल भी एकदम अलग। देश भक्ति की धुन माहौल में और जोश भर रही थी। बावर्दी चुस्त-दुरुस्त पुलिसकर्मी हाथों में माला लिये अपने इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर का इंतजार कर रहे थे। ऐसा होना लाजिमी भी था और इसी वजह से रविवार रात से ही यह थाना रंग-बिरंगी झालरों से नहा उठा था। देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में तीसरा स्थान मिलने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुड़म्बा इंस्पेक्टर रामसूरत को मध्यप्रदेश के टेकनपुर में सम्मानित किया था। बैंड-बाजे से हुआ स्वागत दोपहर में थाने के सभी पुलिसकर्मी अपने इंस्पेक्टर के स्वागत के लिये ही जुटे हुये थे। दोपहर करीब 11:45 बजे गुडम्बा इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर चांदी की शील्ड के साथ थाने पहुंचे तो उनका स्वागत फूल मालाओं और बैंडबाजे से किया गया। फिर सभी साथी इंस्पेक्टर को अपने कंधो पर बैठाकर थाना परिसर में ले गये। यहां पर मौजूद लोगों ने उनका स्वागत फूलों से किया। पहले हिचके, फिर खूब थिरके पुलिसकर्मी बैंड की धुन पर पुलिसकर्मी थिरकना चाह रहे थे पर पहले वह कुछ हिचकिचाये, लेकिन बाद में जोश चढ़ा तो खूब डांस किया। सबने तालियां बजाकर मस्ती कर रहे पुलिसकर्मियों का जोश बढ़ाया। ये लोग एक दूसरे को बधाई भी देते रहे। एसएसपी भी बधाई देने पहुंचे एसएसपी दीपक कुमार भी अपने इंस्पेक्टर को बधाई देने के लिये गुड़म्बा थाने पहुंचे। यहां पर एएसपी ट्रांसगोमती हरेन्द्र कुमार, सीओ गाजीपुर, मड़ियांव इंस्पेक्टर, नाका इंस्पेक्टर, विकासनगर एसओ, इंदिरा नगर एसओ समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एसएसपी ने कहा कि लखनऊ पुलिस को यह गौरव मिलने से सबका मनोबल बढ़ा हुआ है। व्यापार मंडल ने भी सम्मानित किया गुड़म्बा पुलिस की इस उपलब्धि पर लखनऊ व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजेश सोनी ने अपने संगठन के हेमन्त भसीन, प्रदीप गुप्ता, अजय सोनी, वरुण जैन, मोहित सोनी,अनन्तराम, अजय समेत कई व्यापारी भी स्वागत समारोह में पहुंचे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *