Breaking News

भाजपा जिलाध्यक्ष ने मलिहाबाद में चौपाल लगाकर सुनी समस्यायें

बृजेश कुमार रावत

मलिहाबाद(लखनऊ)।साहब,हम गरीब आदमी है। जैसे तैसे मेहनत मजदूरी करके अपना व परिवार का पेट पाल रहे है। कच्चे मकान में टीनसेड डालकर अपनें परिवार के साथ गुजर कर रहे है। कईबार ग्राम प्रधान से कहे जानें के बावजूद आज तक प्रधानमन्त्री आवास नही मिला, आप ही कुछ करिये। सोमवार को डाक बंगला मलिहाबाद में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुन रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के सामनें सरावां गांव निवासी गंगू रावत ने अपना दुखडा सुनाया। गंगू की बात सुनकर जिलाध्यक्ष ने बीडीओ मलिहाबाद को निर्देशित कर गंगू का आवास बनवानें के निर्देश दिये है।
महमूदनगर से मुजासा गांवों के बीच मुख्यमार्ग के किनारे नर्सरी लगाकर पौध कारोबार करनें वाले तमाम नर्सरी संचालकों ने शिकायत दर्ज करायी है कि पीडब्ल्यूडी विभाग का एक अधिकारी किसी के बहकावें में आकर उनकी नर्सरियां हटवाना चाह रहे है। जबकि नर्सरी मालिकों का कहना है कि सडक चौडीकरण का कार्य शुरू होते ही वे लोग अपनी नर्सरियां हटा लेगें। इसपर जिलाध्यक्ष ने विभाग के अधिकारी को फोनकर स्पष्टीकरण मांगा। अधिकारी द्वारा फिलहाल नर्सरी मालिकों को राहत दिये जानें का आश्वासन दिया गया। करीब चार घण्टें यहां रूके जिलाध्यक्ष ने लगभग 50 शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही कराकर ग्रामीणों को न्याय दिया। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द शर्मा,रविराज लोधी,महामन्त्री जितेन्द्र अवस्थी,जयगोविन्द अवस्थी,वरिष्ठ कार्यकर्ता खलील अहमद,आदित्य अवस्थी,शिवहरि द्विवेदी,विजय मौर्य,सौरभ यादव मुन्ना साहू आदि लोग मौजूद रहे। चौपाल खत्म कर जिलाध्यक्ष कई कार्यकर्ताओं के घर भी पंहुचे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *