दरभंगा, विजय भारती:- मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर संस्थान कबड़ा घाट का जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन द्वारा गहन निरीक्षण किया गया।
जहां उन्हें हजारों साल पुराना पांडुलिपि देखने को मिला साथ ही पांडुलिपि की रख-रखाव हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पांडुलिपियों के संबंध में उन्होंने कहा कि यदि संभव हो तो पांडुलिपियों का डिजिटलाइजेशन कराया जाए, ताकि यह हमेशा के लिए सुरक्षित रह सके। बताया गया कि परिसर भ्रमण का मुख्य उद्देश्य कृषि विश्वविद्यालय के लिए जमीन की उपलब्धता थी।
इसके उपरांत वे राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान, सारा मोहनपुर, दरभंगा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पूरे परिसर का भ्रमण किया। बताया गया कि आयुर्वेदिक संस्थान में 28 एकड़ से ज्यादा जमीन उपलब्ध है, यह संस्थान पिछले 20 वर्ष से बंद है।
आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य ने इस संबंध में बताया कि संस्थान के जीर्णोद्धार के लिए सरकार के स्टार पर कार्रवाई की जा रही है। इसके जीर्णोद्धार के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक राशि की निविदा हुई है। जिससे कई नए भवनों का निर्माण भी किया जाएगा। उम्मीद है कि इस वर्ष से नए सत्र का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।
Check Also
शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …
दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …
क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …