Breaking News

मैथिली के लिए हर हाथ उठना और हर जुवान खुलना जरुरीः मलय

मैथिली के लिए काम करने वाले हर हाथ होगे सम्मानित

झंझारपुर/मधुबनी/अली हसन।
“मैथिल के लिए मैथिली कितना जरूरी“ विषय पर साहित्याड़्गन के दुसरे वार्षिक समारोह के विमर्श सत्र में भारी मनन किया गया। बुधवार को संध्या समय तीसरे सत्र में हो रहे मनन एवं चितंन में साहित्याड़्गन के संस्थापक अध्यक्ष मलय नाथ मण्डन ने कहा कि मैथिली के लिए हर हाथ का उठना और हर जुवान का खुलना जरूरी है। श्री मंडन ने कहा कि इसके लिए प्रत्येक स्तर पर काम कर रहे संगठनो को भी इस मुद्दा पर आवाज बुलन्द करना चाहिए। उन्होने कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघ के लिए मैथिली भी मुद्दा बनना चाहिए। जिससे हजारों मैथिली भाषा से ज्ञान लेने वाले युवाओं के रोजगार का रास्ता दिखाइ देने लगेगा। इसके अलाबे अधिवक्ता संघ, व्याबसायिक संघ, सामाजिक संगठनों और पंचायत प्रतिनिधियों के संगठनों से भी आगे आने के लिए आग्रह किया। श्री मण्डन ने कहा राजनीतिक दलो के लोगो को भी दलगत भावना से उपर उठकर मैथिल होने की भावना जगानी चाहिए। लोगो से आग्रह किया गया कि वे सरकारी कार्यालयों में शिकायती आवेदन मैथिली में लिखकर भेजें मातृभाषा प्रेम को जगाबें। कोर्ट में मैथिली में ही लोग मामला दायर करें। पंचायत प्रतिनिधियाँ मैथिली में सभी कार्यालयी कार्य करें। संस्था ने लगातार ऐसे सभी कार्य करने वाले लोगों के लिए सम्मान योजना चलाने की घोषणा कि। श्री मण्डन ने कहा कि कई मैथिली साहित्यकार सहित मैथिलों के घरों में अगले जेनरेशन से मैथिली समाप्त कराया जा रहा है। मैथिली के वरीय साहित्यकार जगदीश प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में आयोजित विमर्श सत्र में वक्ता रत्नेश्वर झा ने मैथिली के लिए अधिकांश मुद्दों अपनी बातें रखी। अधिवक्ता अशोक सिंह ,कवि अजित आजाद ,बीहनि कथाकार घनश्याम घनेरो, डाॅ. शिवकुमार प्रसाद, प्रीतम निषाद सहित कई ने विमर्श सभा में अपनी बाते रखी।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *