Breaking News

लखनऊ:शहरों में व्यक्तिगत शौचालय बनवाने में गाजियाबाद टॉप, लखनऊ नौवे स्थान पर

  1. स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय ने 17 नगर निगमों की जारी की रैंकिंग

  2. खराब स्थिति वाले नगर आयुक्तों को काम में तेजी लाने का निर्देश

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ।स्वच्छ भारत मिशन अभियान में शहरों में बनवाए जा रहे व्यक्तिगत शौचालय के मामले में नगर निगमों की रैकिंग जारी की गई है। व्यक्तिगत शौचालय बनवाने के मामले में गाजियाबाद टॉप पर है, जबकि प्रदेश की लखनऊ होने के बाद भी लखनऊ 9वें स्थान पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी दूसरे स्थान पर है।

स्वच्छय भारत मिशन (नगरीय) निदेशालय उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक मृत्युंजय ने नगर आयुक्त को पत्र भेजते हुए शहरों में व्यक्तिगत शौचालय बनवाने की स्थिति के आधार पर रैकिंग भेजी है। इसके आधार पर इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया है। केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान में दो अक्तूबर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त कराने का लक्ष्य रखा है। नगर विकास विभाग ने इसके लिए प्रदेश के सभी शहरों को व्यक्तिगत व सार्वजनिक शौचालय बनवाने का लक्ष्य दिया है। शौचालय बनवाने के लिए पैसे भी भरपूर दिए गए हैं। इसके बाद भी निकाय अधिकारी शौचालय बनवाने में लापरवाही कर रहे हैं। इसके चलते लक्ष्य पूरा होने में परेशानी आ रही है।

स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी और प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन साल पूरे होने पर लखनऊ में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री से लेकर देशभर के नगर निगम के अधिकारी आए। इस दौरान यूपी में इन तीनों योजनाओं को लेकर हुए कामों की प्रगति इतनी खराब रही कि कोई भी पुरस्कार नहीं मिला। इतना ही नहीं इशारों-इशारों में कहा गया कि अगर प्रगति इसी तरह रही तो 2 अक्तूबर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त कराने का अभियान भी सफल नहीं हो पाएगा।

रैंक शहर लक्ष्य निर्माणाधीन शौचालय प्रतिशत

1 गाजियाबाद 4435 4291 99.99

2 वाराणसी 9914 9344 94.66

3 गोरखपुर 10722 10156 92.82

4 आगरा 16905 12284 85.23

5 कानपुर 4594 4264 84.59

6 इलाहाबाद 10174 6913 78.95

7 बरेली 8520 5742 73.90

8 झांसी 11525 8146 64.40

9 लखनऊ 19720 12281 61.21

10 फिरोजाबाद 10923 5314 59.99

11 मथुरा-वृदंवन 5464 1533 57.70

12 अयोध्या-फैजाबाद 2635 1829 53.17

13 अलीगढ़ 6987 3233 41.06

14 मुरादाबाद 5367 3504 37.02

15 कानपुर 9485 5097 33.98

16 शाहजहांपुर 2144 1599 29.75

17 मेरठ 11960 5550 29.29

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *