Breaking News

शहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर लगा निषेधाज्ञा

दरभंगा, विजय भारती :- जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा के आदेशानुसार अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर द्वारा आदेश पत्रक निर्गत करते हुए बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2022 द्वारा आयोजित परीक्षा दिनांक 30 अप्रैल 2022(शनिवार) को  पूर्वाह्न 11:00 बजे पूर्वाह्न से 01:30 बजे अपराह्न तक सदर अनुमण्डल क्षेत्र स्थित 11 परीक्षा केन्द्र यथा – शफी मुस्लिम स्कूल दरभंगा, एमआरएम उच्च विद्यालय लालबाग दरभंगा, एंजल उच्च विद्यालय भिगो दरभंगा, राज उच्च विद्यालय दरभंगा, माउंट समर कन्वेंट स्कूल लहेरियासराय दरभंगा, आरएनएम बालिका उच्च विद्यालय लहेरियासराय, सर्वोदय उच्च विद्यालय गंगासागर दरभंगा, एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा, डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय दरभंगा, एम एल एकेडमी लहेरियासराय, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल अलफगंज, दरभंगा में आयोजित की गई है।
परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुचारुपूर्वक संचालन करवाने हेतु प्रत्येक परीक्षा तिथि को सभी परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त परीक्षा केन्द्र पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सदर अनुमण्डल के अनुमण्डल दण्डाधिकारी स्पर्श गुप्ता द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973(2) की धारा -144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 गज की परिधि में परीक्षा तिथि को निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है।
      इस आदेश के तहत संबंधित सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज के व्यासार्द्ध (परिधि) में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, आग्नेयास्त्र या अन्य घातक हथियार, विस्फोटक आदि लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। वहीं 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग एवं उपयोग भी निषिद्ध किया गया है।
परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन/घड़ी, पेजर, सेल्युलर फोन, ए.टी.एम. कार्ड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/आरक्षी एवं सैन्य बल, सरकारी पासधारी, शवयात्रा, धार्मिक जुलूस, शादी-विवाह के कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों के मामले में शिथिल रहेगा।

Check Also

फेकला थानाध्यक्ष तृषा सैनी ने एएसआई में प्रोन्नति पर अजीत कुमार को स्टार लगाकर दी बधाई

दरभंगा। फेकला थाना में पदस्थापित पुलिस पीटीसी से पुलिस सहायक अवर निरीक्षक पद पर प्रोन्नति …

दरभंगा मद्य निषेध विभाग अलर्ट, लावारिस स्कॉर्पियो से 70.53 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में उत्पाद थाना, बिरौल द्वारा अवैध शराब …

मद्यनिषेध दरभंगा द्वारा ₹12 लाख की शराब का विनष्टीकरण

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेशानुसार मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, दरभंगा द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर …