Breaking News

हत्या की अफवाह के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को किया जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें |

बेगूसराय, बलिया से सुजीत।

22 जनवरी 2018 ।हत्या की अफवाह के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ 31जाम। बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया टोला के समीप सोमवार को एक व्यक्ति की हत्या कर शव गायब करने की अफवाह पर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया । जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई ।सूचना मिलने पर बलिया थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का तहकीकात किया तो हत्या का आरोप निराधार पाया ।उन्होंने स्थानीय लोगों को अफवाह बता कर जाम हटवाया ।मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रातः स्थानीय लोगों ने पोखरिया टोला के समीप सड़क के किनारे गड्ढे में एक मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में पड़ा देखा एवं इसके आसपास खून के बुंदे की निशान भी पाया, लावारिस मोटरसाइकिल के पास हेलमेट जूता एवं मफलर भी सड़क किनारे देखा गया ।इससे स्थानीय लोगों को आशंका हुई थी बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर उसको सबको गायब कर दिया गया ।यह अफवाह जोरो से फैली एवं ग्रामीणों का समूह जमा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया। स्थानीय पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की को खोलकर उसमें रखे कागजात को देखा तो लावारिस अवस्था में पड़ा मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र के मनसेरपुर निवासी चंदन कुमार विनय कुमार सिंह का मिला ।पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना लाया  गया।चंदन कुमार  थाना पहुंचकर अपना मोटरसाइकिल ले गए, पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर चंदन कुमार ने बताया बीती रात आने के क्रम में मुझे बहुत ज्यादा ठंड लग रही थी ,इसी कारण मोटरसाइकिल को छोड़ कर घर चला आया ,लेकिन पुलिस एवं आम लोगों को चंदन कुमार के बयान पर विश्वास नहीं जम पा रहा है ।यदि बाइक सवार को ठंड लग गया तो उसने जूता  मफलर एवं हेलमेट घटनास्थल पर क्यों  फेंक दिया ।पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *