जालंधर(गगनदीप सिप्पी): जालंधर पुलिस कॉमिशनर श्री प्रवीण कुमार सिन्हा (आई.पी.एस) की हदयतो के अनुसार नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत एसीपी मॉडल टाउन समीर वर्मा,एसएचओ थाना 6 सुभाष चंद्र को सूत्रों से सूचना मिलने पर अपनी पुलिस टीम और ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती कमल और ड्रग इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह को साथ लेके आज अजय मेडिकल स्टोर राज नगर, बस्ती बावा खेल जालंधर पर रेड की।रेड के दौरान मेडिकल स्टोर से करीब 3900 टरमाडोल साल्ट के कैप्सूल बरामद किए।जिनको ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा कब्जे में लेके अगली कार्यवाही की जारही है।
Check Also
सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का जल्द से जल्द निबंधन कराएं:श्रम अधीक्षक
दरभंगा :- माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार द्वारा …