Breaking News

बिहार :: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ और बेएसा द्वारा 13 सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल

दरभंगा : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट), बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा), आंगनवाड़ी प्रवेक्षिका संघ एवं अन्य संविदा संघ के तत्वाधान में लहेरियासराय धरना स्थल पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष फूल बाबू और बेएसा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया गया। 
डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल में उपस्थित कर्मचारियों की संयुक्त सभा भी हुई, जिसकी अध्यक्षता सभी संघो के अध्यक्ष मंडल द्वारा सभा को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार कर्मचारियों के वाजिब हक को देने में आना कानी कर रही है। 

7वॉ वेतनमान वास्तविक रूप से 01.01.2016 से न देकर कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। साथ-साथ संविदा पर नियुक्त कर्मियों की सेवा नियमित नहीं कर रही है। समान काम के लिए समान वेतन के सिद्धांत को तक पर रख दिया है। न्यूनतम वेतन 18000/- रु० देने तथा नई पेंशन योजना को समाप्त करने, समय पर वेतन भुगतान, नियमित करने एवं हटाये गए कार्यपालक सहायको को पुनः नियोजन करने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …