जालंधर (गगनदीप सिप्पी) : गुुरूवार को जालंधर के पुलिस लाइन में एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया पुलिस द्वारा कपूरथला पुल्ली नकोदर नाकाबंदी कर रखी थी और उन्हें इतलाह मिली कि बलवीर कुमार , रमनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, सीपू, रूबी एव सोनी सभी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर नई दाना मंडी में हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है।जिन पर आईपीसी की धारा 399/402 के तहत मुकदमा थाना सिटी नकोदर में दर्ज करके पुलिस पार्टी ने नई दाना मंडी मलसिया रोड नकोदर में रेड की तब बलवीर कुमार को साथियो सहित मोके पर से गिरफ्तार किया जिनके पास से दो मोटरसाइकिल, दो किरपान, दो दातर भी बरामद किए गए।तलाशी के दौरान दोषी बलवीर कुमार से 25 ग्राम नशीला पौडर बरामद हुए वही दोषी गुरदीप की तलाशी लेने पर उसके पास से भी 20 ग्राम नशीला पौडर बरामद हुआ दोनो एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मुकदमा थाना सिटी नकोदर में दर्ज किया गया है। दोषियो से गहन पूछताछ की जा रही है जिससे अहम खुलासे होने की संभावना है।
Check Also
सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का जल्द से जल्द निबंधन कराएं:श्रम अधीक्षक
दरभंगा :- माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार द्वारा …