Breaking News

डीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड से 2 फरार, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ा

देखें वीडियो भी

दरभंगा : डीएमसीएच में उस समय हड़कम्प मच गया जब आइसोलेशन वार्ड में जांच कराने के लिए लाए गए दो लोग आइसोलेशन वार्ड का पीछे का बाउंड्री वाल को फांद कर भाग गए। भागने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से दोनो को पकड़ में लिया।


दरअसल सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब मामले में पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया था। डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में जांच के लिए इन्हें लाया गया था। वहीं से यह दोनों व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस के जवान को भागते स्थानीय लोगो ने देखा तो कारण पूछा। पुलिस ने दोनों का हुलिया बता कर स्थानीय लोगो से उसके बारे में पूछा। लोग पुलिस की सहायता में तत्पर हो गए। लोगो को पहले लगा कि कोरोना का कोई संदिग्ध भागा है। इस कारण और भी ज्यादा सजगता से पुलिस के साथ खोज शुरू कर दी।

काफी मशक्कत के बाद मोहल्ला वासियों के सहयोग से दोनों को बंगाली टोला मुहल्ला के एक पुराने खंडहरनुमा मकान से पकड़ा गया। डीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड के दक्षिण छोर कैंपस के सटे हुए इस्माइलगंज मुहल्ला पड़ता है। इस्माइलगंज तथा आसपास के लोगों के सहयोग से पुलिस इन दोनों को पकड़ सकी।


बताते चलें कि इन दोनों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में लाया गया था जहां के बाउंड्री वाल का दीवार फांद कर मंगलवार को ये भाग निकले थे।

इनके पकड़े जाने पर लोगों को पता चला कि इन दोनों को शराब मामले में पकड़ा गया था जिसे जांच करने के लिए आइसोलेशन वार्ड डीएमसीएच में लाया गया था।

Check Also

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …