Breaking News

अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया !

चतरा (रांची ब्यूरो): अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने सदर थाना के सहयोग से व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 35 से 40 लीटर अवैध देसी शराब और करीब दो ¨क्विंटल जावा के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।छापेमारी अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया। पुराना पेट्रोल पंप के समीप चलाए गए अभियान में अशोक साव नामक अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। वहीं पनसलवा से जवाहर पासवान, बस पड़ाव के समीप से मुकेश कुमार, किशुनपुर से दीपेंद्र कुमार एवं लकलकवानाथ मंदिर के समीप से राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया। अभियान का नेतृत्व हजारीबाग उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक एमडी ¨सह एवं अनिल कुमार शर्मा कर रहे थे। छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं जवाहर लाल यादव और सदर थाना पुलिस के जवान शामिल थे। उत्पाद अधिकारियों ने सुबह से ही छापेमारी अभियान चलाकर अवैध करोबारियों में हड़कंप मचा रखा था। पुलिस निरीक्षक ¨सह ने बताया कि अवैध शराब को रोकने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है। चतरा के शहरी क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। विभाग इसे रोकने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …