दरभंगा : आसन्न लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करने एवं अपराध नियंत्रण के लिए विगत 24 घंटे के दौरान जिले के विभिन्न थानों के द्वारा बड़ी कारवाई की गयी।
प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कमतौल 5, नगर 5 एवं विश्वविद्यालय थाना में 5 सहित 17 अपराधियों के विरूद्ध डोसियर खोलने के लिए समर्पित प्रस्ताव की गयी। जबकि जिले में नगर 20, केवटी थाना क्षेत्र में 17 सहित 103 अजमानतीय वारंट का तथा 60 जमानतीय वरांट के साथ 9 के विरूद्ध कुर्की का निष्पादन की गयी। वहीं जिले में 62 आरोपित अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तार एवं रिकॉल की गयी। वह 81 शस्त्र के सत्यापन में सबसे अधिक लहेरिया सराय में कुल 17 की सत्यापन हुई। जबकि शस्त्र जमा की कारवाई में कुल 33 हैं।
सबसे अधिक लहेरियासराय में 7 है। जबकि शस्त्र की रद्दीकरण के लिए प्रस्ताव जाले 1 एवं सकतपुर थाना से 1 का प्रस्ताव भेजा गया। सिटी एसपी श्री कुमार ने बताया कि जिले में कूल वाहनों 101 की जांच की गयी तथा उससे 44 हजार 1 सौ रुपए की वसूली की गयी। श्री कुमार ने आगे बताया कि जिले में 23 अपराधियों को जिला बदर की गयी। जिसमें पतोर ओ पी में 4 एवं मोरो ओपी में 4 शामिल हैं। जबकि 4 अपराधियों के विरूद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 12 के तहत समर्पित की गयी हैं।